दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विश्व कप विजेता कप्तान एमएस धोनी को मिला राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा का निमंत्रण, तस्वीर आई सामने - राम मंदिर

राम मंदिर के लिए आमंत्रण जोरों पर है. प्रतिष्ठित लोगों के लिए इस प्रोग्राम के लिए आमंत्रित किया जा रहा है. अब पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी आमंत्रित किया गया है. पढें पूरी खबर.......

महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 15, 2024, 8:00 PM IST

नई दिल्ली :राम मंदिर निर्माण की तैयारियां जोरो शोरों पर चल रही हैं. 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के गर्भ गृह में रामलला विराजेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका भूमी पूजन करेंगे. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में देश दुनियां तमाम बड़ी हस्तियां हिस्सा लेंगी. उसके लिए सभी को निमंत्रण दिया जा रहा है. इसके लिए हर विभाग की मशहूर हस्तियां को आमंत्रित किया जा रहा.

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए विश्व कप विजेता और पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी निमंत्रण दिया गया है. धोनी आजकल कईं कार्यक्रम में भाग लेते और अपनी बात रखते नजर आते हैं. हाल ही में वह अपने स्टाइलिश लुक के लिए भी वायरल हुए थे. अब फैंस देखना चाहते हैं कि उनके स्टार क्रिकेटर इस कार्यक्रम में भाग ले पाते हैं या नहीं. इससे पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को भी प्राण प्रतिष्ठा के लिए आमंत्रित किया जा चुका है. वहीं इन हस्तियों के साथ रोहित शर्मा और स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के भी पहुंचने की संभावना है.

बता दें कि राम मंदिर निर्माण का कार्य जोरों शोरों पर चल रहा है. इस कार्यक्रम में 8 हजार से ज्यादा लोगों के शामिल होने की संभावना है. इसके लिए राज्य सरकार ने सुरक्षा से लेकर हर तरह के तमाम बड़े छोटे इंतजाम किए हुए हैं. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि वह भाग्यशाली हैं कि उन्हें 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के अभिषेक समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है. पिछले हफ्ते, उन्होंने खुद को तैयार करने के लिए 11 दिनों का विशेष उपवास शुरू किया था.

यह भी पढ़ें : क्रिकेट के 'गब्बर' ने खोले टीम इंडिया से जुड़े कई बड़े राज, जानिए धोनी और कोहली में किसे बताया बेहतर कप्तान ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details