दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WATCH : MS Dhoni ने खास दोस्तों के साथ मनाया अपना 42वां बर्थडे, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल - ms dhoni birthday celebration video

शुक्रवार को अपना 42वां बर्थडे मनाने वाले भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने अपने फैंस के लिए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो खास दोस्तों के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए नजर आ रहे हैं. धोनी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

MS Dhoni 42nd birthday celebration
एमएस धोनी 42वां जन्मदिन सेलिब्रेशन

By

Published : Jul 8, 2023, 5:01 PM IST

Updated : Jul 8, 2023, 5:17 PM IST

नई दिल्ली :वनडे विश्व कप और टी20 विश्व कप विजेता भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शुक्रवार को अपना 42वां वर्थडे सेलिब्रेट किया था. माही के दुनिया भर में करोड़ो फैन्स मौजूद हैं, जिन्होंने अपने-अपने अंदाज में कल उन्हें जन्मदिन की बधाई दी थी. कैप्टन कूल नाम से मशहूर धोनी के रांची स्थित फॉर्महाउस के सामने कल हजारों की संख्या में प्रशंसक उन्हें बर्थडे विश करने पहुंचे थे. धोनी ने अपने इसी फॉर्म हाउस पर अपना 42वां बर्थडे मनाया था. अब धोनी ने अपने फैंस के लिए ऑफिशियन इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपना 42वां बर्थडे मनाते हुए नजर आ रहे हैं.

एमएस धोनी ने खास दोस्तों संग बनाया बर्थडे
माही ने अपना 42वां जन्मदिन खास दोस्तों संग मनाया है. ये दोस्त और कोई नहीं बल्कि उनके पेट्स हैं. धोनी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. धोनी ने इस वीडियो को 'आप सभी की हार्दिक शुभकामनाओं के लिए बहुत बहुत धन्यवाद, मैंने अपने जन्मदिन पर जो किया उसकी एक झलक' केप्शन के साथ पोस्ट किया है. वीडियो में धोनी पहले मेज पर रखे हुए केक में लगी मोमबत्ती को बुझाते हैं, फिर केक के टुकड़े काटकर सामने बैठे अपने 4 पालतू कुत्तों को बारी-बारी से खिलाते हैं. धोनी अपने इन खास दोस्तों के साथ बेहद ही खुश नजर आ रहे हैं.

माही का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज केदार जाधव भी उनके फॉर्म हाउस पर पहुंचे थे, लेकिन धोनी ने अपने खास दोस्तों के साथ बर्थडे सेलिब्रेशन की वीडियो शेयर की है. धोनी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को लगभग 1 घंटे में 18 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.

धोनी के 42वें बर्थडे सेलिब्रेशन के इस वीडियो पर फैंस खूब मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, 'वो कुत्ते भी केक के टुकड़े नहीं गिरा रहे हैं, ऐसा लगता है जैसे माही ने उन्हें भी विकेटकीपिंग के कुछ टिप्स दिए हैं'. एक अन्य ने लिखा, 'थाला अपना बेस्ट जन्मदिन मना रहे हैं. वहीं एक फैन ने लिखा, 'आज का सबसे प्यारा वीडियो'.

ये खबरें भी पढ़ें :-

MS Dhoni 42nd Birthday : इंटरनेशनल क्रिकेट में 'माही' की टॉप 5 यादगार पारियां

Happy Birthday MS Dhoni: अपना 42वां जन्मदिन मना रहे महेंद्र सिंह धोनी, जानिए, माही से जुड़ी 42 रोचक बातें

Last Updated : Jul 8, 2023, 5:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details