नई दिल्ली :वनडे विश्व कप और टी20 विश्व कप विजेता भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शुक्रवार को अपना 42वां वर्थडे सेलिब्रेट किया था. माही के दुनिया भर में करोड़ो फैन्स मौजूद हैं, जिन्होंने अपने-अपने अंदाज में कल उन्हें जन्मदिन की बधाई दी थी. कैप्टन कूल नाम से मशहूर धोनी के रांची स्थित फॉर्महाउस के सामने कल हजारों की संख्या में प्रशंसक उन्हें बर्थडे विश करने पहुंचे थे. धोनी ने अपने इसी फॉर्म हाउस पर अपना 42वां बर्थडे मनाया था. अब धोनी ने अपने फैंस के लिए ऑफिशियन इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपना 42वां बर्थडे मनाते हुए नजर आ रहे हैं.
एमएस धोनी ने खास दोस्तों संग बनाया बर्थडे
माही ने अपना 42वां जन्मदिन खास दोस्तों संग मनाया है. ये दोस्त और कोई नहीं बल्कि उनके पेट्स हैं. धोनी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. धोनी ने इस वीडियो को 'आप सभी की हार्दिक शुभकामनाओं के लिए बहुत बहुत धन्यवाद, मैंने अपने जन्मदिन पर जो किया उसकी एक झलक' केप्शन के साथ पोस्ट किया है. वीडियो में धोनी पहले मेज पर रखे हुए केक में लगी मोमबत्ती को बुझाते हैं, फिर केक के टुकड़े काटकर सामने बैठे अपने 4 पालतू कुत्तों को बारी-बारी से खिलाते हैं. धोनी अपने इन खास दोस्तों के साथ बेहद ही खुश नजर आ रहे हैं.
माही का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज केदार जाधव भी उनके फॉर्म हाउस पर पहुंचे थे, लेकिन धोनी ने अपने खास दोस्तों के साथ बर्थडे सेलिब्रेशन की वीडियो शेयर की है. धोनी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को लगभग 1 घंटे में 18 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.