दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

MS Dhoni 42nd Birthday : इन शहरों में 'माही' के बर्थडे पर होगा ग्रैंड सेलिब्रेशन, फैंस स्पेशल शो के साथ मनाएंगे जश्न - MS Dhoni 42nd Birthday

Special Show On Dhoni 42nd Birthday : सबसे सफल पूर्व भारतीय कप्तान और आईसीसी की तीनों ट्रॉफी अपने नाम करने वाले कैप्टन कूल के बर्थडे का सेलिब्रेशन इस बार कुछ अलग अंदाज में होगा. इन शहरों में फैंस 'माही' के 42वें बर्थडे पर ग्रैंड सेलिब्रेशन को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.

MS Dhoni
एमएस धोनी

By

Published : Jun 26, 2023, 7:34 AM IST

Updated : Jun 26, 2023, 8:52 AM IST

नई दिल्ली : अनहोनी को होनी कर दे वो है एमएस धोनी यह नाम क्रिकेट की दुनिया में मशहूर है. आज हम बात कर रहे हैं पूर्व भारतीय कप्तान और आईसीसी की तीनों ट्रॉफी की खिताबी हैट्रिक लगाने वाले दुनिया के इकलौते कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की. धोनी की जर्सी का 7 नंबर काफी खास है. माही का 7 जुलाई को जन्मदिन आने वाला है. कूल कैप्टन को प्यार से उनके फैंस माही भी बुलाते हैं. धोनी के बर्थडे सेलिब्रेशन की तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं. फैंस भी इस बार अपने फेवरेट क्रिकेटर का जन्मदिन अलग अंदाज में मनाने के लिए काफी एक्साइटेड हैं.

'एमएस धोनी, द अनटोल्ड स्टोरी' फिर से देख पाएंगे फैंस
7 जुलाई 2023 को धोनी अपना 42वां जन्मदिन मनाएंगे. लेकिन इस दिन को और खास बनाने के लिए तैयारियां कर ली गई हैं. सोशल मीडिया पर एक ट्वीट वायरल हो रहा है. इसके अनुसार आंध्रे प्रदेश राज्य के विजाग, विजयवाड़ा, तिरूपति और हैदराबाद में प्रशंसक 'एमएस धोनी, द अनटोल्ड स्टोरी' फिल्म के स्पेशल शो की स्क्रीनिंग करके जन्मदिन का जश्न मनाएंगे. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 30 सितंबर 2016 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और कियारा आडवाणी, दिशा पटानी ने रोल प्ले किया था.

यह फिल्म एमएस धोनी की बायोग्राफी पर आधारित है. इसमें अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने धोनी का किरदार निभाया था. इसके अलावा धोनी की वाइफ साक्षी का रोल कियारा आडवाणी ने प्ले किया था. वहीं, दिशा पटानी ने धोनी की पहली गर्लफ्रैंड प्रियंका झा की भूमिका निभाई थी. धोनी के बर्थडे पर सुशांत के फैन को अपने फेवरेट एक्टर को पर्दे पर देखने का एक और मौका मिलेगा. बात दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 को फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली थी.

माही के नाम दर्ज 3 ICC ट्रॉफी
एमएस धोनी के नाम तीन आईसीसी ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है. ये तीनों ट्रॉफी धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने अपने नाम की थी. धोनी की कप्तानी में इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका में पहला टी20 वर्ल्डकप 2007 में जीता था. इसके चार साल बाद 2011 में भारत ने धोनी की कप्तानी में 28 साल के सूखे को खत्म कर दूसरा वनडे वर्ल्डकप जीता था. इसके फाइनल में धोनी ने श्रीलंका के नुवान कुलसेकरा की गेंद पर मैच विनिंग छक्का जड़कर यह वर्ल्डकप भारत को जिताया था. इसमें धोनी ने 91 रनों की नॉटआउट पारी खेली थी. इसके बाद इंग्लैंड को 5 रन से हराकर भारत 2013 में चैंपियंस बना था और यह धोनी तीसरी ट्रॉफी थी.

धोनी और जीवा की मस्ती
अपने घुटने की सफल सर्जरी के बाद धोनी अपनी फैमिली संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. इस बीच अभी हाल ही में धोनी की वाइफ साक्षी ने अपने इंस्टाग्राम से एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसमें राची में धोनी अपनी लाडली जीवा संग पालतु कुत्तों के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. धोनी और जीवा को कुत्तों से खास लगाव है. इस वीडियो को धोनी के फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और लगातार इस पर कमेंट करके अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. अभी हाल ही में खत्म हुए आईपीएल 2023 के 16वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स धोनी की कप्तानी में 5वीं बार चैंपियन बनी थी.

खेल की खबरें पढ़ें :

Last Updated : Jun 26, 2023, 8:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details