नई दिल्ली : अनहोनी को होनी कर दे वो है एमएस धोनी यह नाम क्रिकेट की दुनिया में मशहूर है. आज हम बात कर रहे हैं पूर्व भारतीय कप्तान और आईसीसी की तीनों ट्रॉफी की खिताबी हैट्रिक लगाने वाले दुनिया के इकलौते कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की. धोनी की जर्सी का 7 नंबर काफी खास है. माही का 7 जुलाई को जन्मदिन आने वाला है. कूल कैप्टन को प्यार से उनके फैंस माही भी बुलाते हैं. धोनी के बर्थडे सेलिब्रेशन की तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं. फैंस भी इस बार अपने फेवरेट क्रिकेटर का जन्मदिन अलग अंदाज में मनाने के लिए काफी एक्साइटेड हैं.
'एमएस धोनी, द अनटोल्ड स्टोरी' फिर से देख पाएंगे फैंस
7 जुलाई 2023 को धोनी अपना 42वां जन्मदिन मनाएंगे. लेकिन इस दिन को और खास बनाने के लिए तैयारियां कर ली गई हैं. सोशल मीडिया पर एक ट्वीट वायरल हो रहा है. इसके अनुसार आंध्रे प्रदेश राज्य के विजाग, विजयवाड़ा, तिरूपति और हैदराबाद में प्रशंसक 'एमएस धोनी, द अनटोल्ड स्टोरी' फिल्म के स्पेशल शो की स्क्रीनिंग करके जन्मदिन का जश्न मनाएंगे. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 30 सितंबर 2016 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और कियारा आडवाणी, दिशा पटानी ने रोल प्ले किया था.
यह फिल्म एमएस धोनी की बायोग्राफी पर आधारित है. इसमें अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने धोनी का किरदार निभाया था. इसके अलावा धोनी की वाइफ साक्षी का रोल कियारा आडवाणी ने प्ले किया था. वहीं, दिशा पटानी ने धोनी की पहली गर्लफ्रैंड प्रियंका झा की भूमिका निभाई थी. धोनी के बर्थडे पर सुशांत के फैन को अपने फेवरेट एक्टर को पर्दे पर देखने का एक और मौका मिलेगा. बात दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 को फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली थी.