दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Team India No. 1 : ICC रैंकिंग में तीनों फॉरमेट में नंबर 1 बनी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया को भी पछाड़ा - Team India No 1

टीम इंडिया तीनों फारमेट में नंबर 1 बन गयी है. टेस्ट मैच की जारी ताजा रेटिंग में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से आगे निकल गयी है. जानिए कौन सी टीम दे रही है टीम इंडिया को सबसे तगड़ी टक्कर....

Team India No. 1
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी

By

Published : Feb 15, 2023, 3:33 PM IST

Updated : Feb 15, 2023, 3:43 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा के स्टिंग ऑपरेशन के विवाद के बीच में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक अच्छी खबर भी आई है. भारत की क्रिकेट टीम MRF आईसीसी रैंकिंग में T20, वनडे और टेस्ट तीनों फॉर्मेट में नंबर वन बन गई है. टेस्ट मैच की रैंकिंग में आज भारत को नंबर स्थान मिला है. इस तरह से टीम इंडिया तीनों फारमेट में नंबर 1 हो गयी है.

T20 रैंकिंग में भारतीय टीम
आईसीसी की T20 रैंकिंग में भारतीय टीम 69 मैच खेलकर 18445 पॉइंट्स व 267 रेटिंग पॉइंट्स के साथ भारतीय टीम नंबर वन पर है, जबकि इंग्लैंड की टीम 49 मैच खेलकर 13029 पॉइंट्स रेटिंग के साथ 266 रेटिंग पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है. तीसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका तो चौथे स्थान पर न्यूजीलैंड की टीम है.

टी20 मैच रैंकिंग

वन डे रैंकिंग में भारतीय टीम
इसके अलावा अगर एकदिवसीय मैचों की रैंकिंग की बात करें तो इसमें भी भारतीय टीम 44 मैच खेलकर 5010 पॉइंट्स हासिल किए हैं और 114 रेटिंग अंकों के साथ नंबर वन बनी हुई है, जबकि उसके पीछे ऑस्ट्रेलिया की टीम 32 मैचों में 3572 पॉइंट्स के साथ 112 रेटिंग अंक हासिल करते हुए दूसरी पोजीशन पर है. न्यूजीलैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया को टक्कर देते हुए 111 रेटिंग पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर है, जबकि इंग्लैंड की टीम 111 रेटिंग पॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर है.

वन डे रैंकिंग

टेस्ट मैच रैंकिंग में भारतीय टीम
अगर टेस्ट मैचों की बात करें तो भारतीय क्रिकेट टीम में 32 टेस्ट मैचों में 3690 पॉइंट्स के साथ 115 रेटिंग पॉइंट्स हासिल करते हुए नंबर वन बन गई है, जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम 29 मैचों में 3231 पॉइंट्स के साथ 111 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर है. 106 रेटिंग के साथ इंग्लैंड तीसरे व 100 रेटिंग के साथ न्यूजीलैंड की टीम चौथे स्थान पर काबिज है.

टेस्ट मैच रैंकिंग

इसे भी देखें..Chetan Sharma Sting: चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा ने स्टिंग ऑपरेशन में किए कई बड़े खुलासे, विराट से लेकर बुमराह पर सनसनीखेज दावे

Last Updated : Feb 15, 2023, 3:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details