अनिल कुंबले के बाद अश्विन रचेंगे टेस्ट क्रिकेट में इतिहास, ऐसा करने वाले बनेंगे दूसरे भारतीय गेंदबाज - आर अश्विन
भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के पास टेस्ट क्रिकेट में अनिल कुंबले के बाद एक बड़ा कीर्तिमान रचने का मौका होगा. वो ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लियोन के बाद ये बड़ा कारनामा करने वाले गेंदबाज बन सकते हैं.
नई दिल्ली: टेस्ट क्रिकेट का रोमांच अगल होता है. लाल गेंद के सामने बल्लेबाजों का टिकना बहुत अहम हो जाता है तो वहीं, गेंदबाजों के लिए विकेट चटकना किसी चुनौती से कम नहीं होता है. बल्लेबाज एक बार सेट हो जाने के बाद आसानी से अपना विकेट नहीं देते हैं. ऐसे में गेंदबाज के लिए बल्लेबाज को आउट करना बहुत बड़ी चुनौती की तरह हो जाता है. टेस्ट क्रिकेट में बहुत कम ही ऐसे गेंदबाज हुए हैं जिन्होंने अपने करियर में 500 या उससे ज्यादा विकेट हासिल कीं हैं. आज हम आपको ऐसे ही गेंदबाजों के बारे में बताने वाले हैं.
टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को अपनी 500 टेस्ट विकेट पूरी की हैं. वो ऐसा करने वाले विश्व के 8वें और ऑस्ट्रेलिया के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज हैं. इस लिस्ट में केवल एकमात्र भारतीय गेंदबाज अनिल कुंबले के रूप में शामिल हैं.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
मुथैया मुरलीधरन *(श्रीलंका) - विकेट - 800
शेन वार्न (ऑस्ट्रेलिया) - विकेट 708
जेम्स एंडरसन* (इंग्लैंड) - विकेट 690
अनिल कुंबले (भारत) - विकेट 619
स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड) - विकेट 604
ग्लेन मैकग्राथ (ऑस्ट्रेलिया) - विकेट 563
कर्टनी वॉल्श (वेस्टइंडीज) - 519
नाथन लियोन* (ऑस्ट्रेलिया) - विकेट 501
ऑस्ट्रेलिया के दबदवा कायम
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में ऑस्ट्रेलिया के 3 गेंदबाज शामिल हैं. जिनमें से 2 स्पिन गेंदबाज है जबकि एक तेज गेंदबाज हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए दिवगंत लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने 563 विकेट हासिल किए हैं. जबिक ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ऑस्ट्रेलिया के दूसरे स्पिन गेंदबाज हैं जिन्होंने 500 विकेट हासिल किए हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्राथ भी 563 विकेट हासिल कर चुके हैं. वो ऑस्ट्रेलिया की ओर से 500 से ज्यादा विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज हैं.
भारत के पास भी होगा मौका
टेस्ट में 500 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में केवल अनिल कुंबले का नाम ही शामिल हैं. अनिल कुंबले ने 132 टेस्ट मैचों की 236 पारिोय में 619 विकेट अपने नाम किए हैं. वो भारत की ओर से 500 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं. अब इस लिस्ट को मजूबत करने का काम रविचंद्रन अश्विन कर सकते हैं. वो भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे कर सकते हैं.
अश्विन अगर ऐसा करते हैं तो वो भारत के दूसरे और विश्व के 9वें गेंदबाज बन जाएंगे जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 500 या उससे ज्यादा विकेट होंगी. अश्विन को टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट पूरे करने के लिए 11 विकेटों की जरूरत हैं. जिसे वो साउथ अफ्रीका का साथ होने वाले 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में पूरा कर सकते हैं.
भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के साथ 26 दिसंबर से लेकर 7 जनवरी तक 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है. इस सीरीज का हिस्सा रविचंद्रन अश्विन भी हैं. उनके पास इन 2 टेस्ट मैचों में 11 विकेट झटकने का मौका होगा.