नई दिल्ली :ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है. और इस मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड वार्नर संन्यास लेने वाले है. इसकी घोषणा उन्होंने पहले ही कर दी थी कि पाकिस्तान के खिलाफ उनका तीसरा टेस्ट मैच आखिरी मैच होगा. उन्होंने तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 68 गेंदों में 34 रन बनाए और आघा सलमान की गेंद पर आउट हो गए. अगर दूसरी पारी में डेविड वार्नर शतक बना पाते हैं तो यह घरेलू मैदान पर टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले रिकॉर्ड की बराबरी लेंगे.
घरेलू मैदान पर किसके कितने शतक
घरेलू मैदान पर सबसे ज्यादा शतक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू हेडन के हैं उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया में 21 शतक लगाए हैं. वहीं डेविड वार्नर के नाम टेस्ट क्रिकेट में घरेलू जमीन पर 20 शतक हैं और डेविड वार्नर अपने करियर का आखिरी मैच खेल रहे हैं. पहली पारी में वह 34 रन पर आउट हो गए हैं. दूसरी पारी अभी बाकी है फैंस को उम्मीद है कि वार्नर दूसरी पारी में शतक बनाकर मैथ्यू हेडन के शतकों की बराबरी कर लेंगे.