नई दिल्ली :मेग लैनिंग महिला टीम की सफल कप्तान बन गईं हैं. ऑस्ट्रेलिया विमेंस टीम ने मेग लैनिंग की कप्तानी में पांच आईसीसी ट्रॉफी जीती हैं. टी20 वर्ल्डकप 2023 टूर्नामेंट के 8वें सीजन का खिताब जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम 6वीं बार की चैंपियन बन गई है, जिसमें से टीम ने 4 बार विमेंस टी20 वर्ल्डकप का खिताब मेग लैनिंग की कप्तानी में हासिल किया है. मेग लैनिंग ने आईसीसी टाइटल जीतने के मामले में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग और पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी को भी पीछे छोड़ दिया है. कप्तान रहते हुए मेग लैनिंग ने कौनसी टीम को हराकर 5 बार आईसीसी ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया है. इसके बारे में आपको जानकारी देते हैं.
मेग लैनिंग आईसीसी ट्रॉफी जीतने के मामले में रिकी पोंटिंग और धोनी से भी आगे निकल गई हैं. रिकी पोंटिंग ने कप्तान रहते हुए ऑस्ट्रेलिया मेन्स टीम को 4 बार आईसीसी ट्रॉफी का खिताब जिताया है, जिसमें दो बार वनडे वर्ल्डकप टूर्नामेंट 2003, 2007, और दो बार आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी 2006, 2009 शामिल हैं. वहीं, महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी में 3 बार आईसीसी टूर्नामेंट जीता है, जिसमें एक बार टी20 वर्ल्डकप 2007, वनडे वर्ल्डकप 2011 और 2013 ICC चैंपियन ट्रॉफी का खिताब भारतीय टीम को जिताया है.