साल 2023 में सबसे ज्यादा ओवर डालने वाले ये हैं पांच तेज गेंदबाज, लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया का है दबदबा - मैट हेनरी
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट विश्व कप 2023 के विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा रहा है तो वहीं इस साल सबसे ज्यादा ओवर में फेंकने वाले गेंदबाजों में 3 ऑस्ट्रेलिया के और दो न्यूजीलैंड के हैं जिन्होंने इस साल सबसे ज्यादा ओवर फेंके हैं. पढें पूरी खबर....
नई दिल्ली :साल 2023 के गुजरने के कुछ दिन बाकी है. उसके बाद नया साल शुरू हो जाएगा और अगले साल 2024 में टी-20 विश्व कप खेला जाना है जो यूएसए और वेस्टइंडीज में खेला जाएगा. अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप में टीमें खिलाड़ियों का चयन इस साल के प्रदर्शन पर भी निर्भर रह सकता है. इस साल अगर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा ओवर डालने वाले टॉप 5 गेंदबाजों की बात करें तो इसमें तीन नाम ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के हैं और दो नाम न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के हैं.
साल 2023 में सबसे ज्यादा ओवर डालने वाले पांच गेंदबाज
पैट कमिंस पैट कमिंस साल 2023 के सबसे ज्यादा ओवर डालने वाले गेंदबाज हैं. जिन्होंने इस साल 389.4 ओवर गेंदबाजी की है. जिसमें उन्होंने 49 विकेट हासिल किए हैं. पैट कमिंस के साल 2023 के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने इस साल 10 टेस्ट मैच की 17 पारियों में 282.1 ओवर फेंककर 32 विकेट हासिल किए हैं. वनडे क्रिकेट में उन्होंने 13 मैचों में 107.3 ओवर फेंककर 17 विकेट हासिल की हैं. हालांकि पैट कमिंस ने एक भी टी20 मैच नहीं खेला है.
मैट हेनरी न्यूडीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी साल 2023 में सबसे ज्यादा गेंदबाजी करने वाले दूसरे गेंदबाज हैं. उन्होंने स्टार्क के बाद 364.5 ओवर फेंके हैं जिसमें उन्होंने 52 विकेट हासिल किए हैं. जो इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में टॉप पर हैं. हेनरी ने इस साल 4 टेस्ट मैचों की 8 पारियों में 196 ओवर गेंदबाजी की है. जिसमें उन्होंने 19 विकेट हासिल किए हैं. वहीं 17 वनडे मैचों में 144 ओवर गेंदबाजी की है जिसमें 25 विकेट हासिल किए है. और टी20 में उन्होंने 6 पारियों में 24 ओवर फेंके है और 8 विकेट हासिल की हैं.
टिम साउथी साल 2023 में तीसरे सबसे ज्यादा ओवर फेंकने वाले गेंदबाज टिम साउथी हैं. जिन्होंने 357.1 ओवर में 51 विकेट हासिल किए हैं. ओवर ऑल इनके इस साल के प्रदर्शन की बात करें तो साउथी ने इस साल 7 टेस्ट मैचों की 14 पारियों में उन्होंने 252.5 ओवर में 24 विकेट हासिल किए हैं. वहीं वनडे में उन्होंने 10 मैचों में 78.1 ओवर में 17 विकेट तो टी20 के 7 मैचों में 26.1 ओवर में 10 विकेट हासिल की हैं.
मिचेल स्टार्क इस साल सबसे ज्यादा ओवर डालने वाले गेंदबाजों में चौथे नंबर पर मिचेल स्टार्क हैं. जिन्होंने 345.1 ओवर गेंदबाजी की है. जिसमें उन्होंने 59 विकेट हासिल किए हैं. अगर इस साल उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 8 टेस्ट मैच की 14 पारियों में 223.5 ओवर फेंककर 34 विकेट हासिल किए हैं. वनडे में उन्होंने 14 मैच में 121.5 ओवर में 25 विकेट हासिल किए हैं. हालांकि स्टार्क एक भी टी20 मैच नहीं खेल पाए हैं.
जोश हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने 308.3 ओवर में 49 विकेट हासिल की है. उन्होंने इस साल 6 टेस्ट मैचों की 11 पारियों में 168.2 ओवर फेंककर 25 विकेट हासिल की हैं. वहीं वनडे में उन्होंने 16 मैचों में 24 विकेट हासिल की हैं. टी20 की बात करें तो उन्होंने एक भी टी20 मैच नहीं खेला है.