नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को टी20 क्रिकेट खेले हुए 1 साल से भी ज्यादा का समय हो चुका है. विराट ने आखिरी बार 10 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 का सेमीफाइनल मैच खेला था. इस मैच में उन्होंने 40 गेंदों में 50 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी. इस मैच में भारत को 10 विकेट से करारी हार मिली थी. विराट भले ही टी20 क्रिकेट से लंबे समय से दूर हैं लेकिन उनका एक धमाकेदार रिकॉर्ड आज भी कायम है, जिसे अभी तक दुनिया का कोई भी खिलाड़ी नहीं तोड़ पाया है.
विराट कोहली का दबदबा कायम
दरअसल विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में 15 बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड अपने नाम किया हैं. उन्होंने इस अवॉर्ड पर सबसे ज्यादा बार कब्जा किया है और वो ऐसा करने वाले दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी बने हुए हैं. विराट ने 115 टी20 की 105 पारियों में 4008 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके नाम 1 शतक और 37 अर्धशतक भी शामिल हैं. उनका उच्च्तम स्कोर 122* रन है.