दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अपने पुराने ट्वीट्स को लेकर विवाद में घिर सकते हैं मोर्गन और मैकुलम - मोर्गन

रिपोर्ट में दावा किया गया कि स्क्रीनशॉट के अनुसार, बटलर कह रहे हैं कि मैं हमेशा नंबर-1 सर का जवाब देता हूं और आप मेरे जैसे को पसंद करते हैं. इसके बाद मोर्गन ने बटलर को शामिल कर कहा, "सर आप मेरे पसंदीदा बल्लेबाज हैं."

morgan and mccllum might get punished for their old tweets
morgan and mccllum might get punished for their old tweets

By

Published : Jun 11, 2021, 10:42 AM IST

कोलकाता:कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन और कोच ब्रेंडन मैकुलम राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर के साथ 2018 के उनके सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर विवादों में घिर सकते हैं. मोर्गन और बटलर ने सोशल मीडिया पर बातचीत के दौरान भारतीय प्रशंसकों का मजाक उड़ाने के लिए 'सर' शब्द का इस्तेमाल किया था.

रिपोर्ट में दावा किया गया कि स्क्रीनशॉट के अनुसार, बटलर कह रहे हैं कि मैं हमेशा नंबर-1 सर का जवाब देता हूं और आप मेरे जैसे को पसंद करते हैं. इसके बाद मोर्गन ने बटलर को शामिल कर कहा, "सर आप मेरे पसंदीदा बल्लेबाज हैं."

इस मामले पर बोलते हुए कोलकाता के सीईओ वेंकी मैसूर ने कहा कि टीम किसी भी तरह के भेदभाव के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलती है.

मैसूर ने एक मीडिया हाउस से कहा, "इस समय हमें उनकी टिप्पणियों के बारे में ज्यादा नहीं पता है. हमें तथ्य को पूरी तरह जानने के लिए प्रक्रिया के पूरे होने का इंतजार करना चाहिए. लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि नाइट राइडर्स संस्थान किसी भी तरह के भेदभाव के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति रखता है."

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिंसन के उनके पुराने ट्वीट के कारण उन्हें निलंबित किए जाने के बाद इस मामले ने तूल पकड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details