दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मोईन अली का आईपीएल के पहले मैच में खेलना संदिग्ध, नहीं मिला है भारतीय वीजा - मोईन अली का खेलना संदिग्ध

चेनई सुपर किंग्स को आईपीएल 2022 के अपने शुरुआती मैच में ऑलराउंडर खिलाड़ी मोईन अली के बिना उतरना पड़(Moin doubtful to play in IPL first match) सकता है. हाल ही में एक रिपोर्ट में इसका खुलासा किया गया.

moin ali ipl first match
मोईन अली का खेलना संदिग्ध

By

Published : Mar 23, 2022, 1:34 PM IST

नई दिल्ली:मौजूदा चैंपियन चेनई सुपर किंग्स को आईपीएल 2022 के अपने शुरुआती मैच में ऑलराउंडर खिलाड़ी मोईन अली के बिना उतरना पड़(Moin doubtful to play in IPL first match) सकता है. इसके पीछे का कारण यह है कि इंग्लैंड के इस खिलाड़ी को 26 मार्च से मुंबई में शुरू होने वाले इस टी20 टूर्नामेंट के लिये अभी तक भारतीय वीजा नहीं मिला है.

आईपीएल 2022 का पहला मैच शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में चार बार चैंपियन रह चुके चेनई सुपर किंग्स और पिछले साल के उप विजेता रहे कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. एक की रिपोर्ट के अनुसार, मोईन को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पहला मैच खेलने के लिये बुधवार तक मुंबई पहुंचना होगा, जो मौजूदा समय में मुश्किल लग रहा है.

यह भी पढ़ें-Lucknow Super Giants को बड़ा झटका, अहम खिलाड़ी IPL से बाहर

रिपोर्ट में कहा गया है कि, 'मोईन को आईपीएल के बायो बबल में प्रवेश करने के लिए तीन दिन तक क्वारंटीन रहना होगा और यह देखते हुए सुपर किंग्स के प्रबंधन ने स्वीकार किया है कि उनके पहले मैच में खेलने की संभावना बहुत कम है.' इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अगर मोईन समय पर नहीं पहुंच पाते हैं तो न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे को आईपीएल में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. बता दें कि मोईन ने पिछले साल आईपीएल में चेनई की तरफ से 15 मैचों में 357 रन बनाकर छह विकेट लिये थे.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details