दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मोहम्मद सिराज का केपटाउन टेस्ट में खेलना संदिग्ध - capetown test

भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने दूसरे टेस्ट मैच की समाप्ति पर कहा कि सिराज पूरी तरह फिट नहीं है. सिराज ने दूसरे मैच के दौरान 'हैमस्ट्रिंग' में खिंचाव के कारण पूरे मैच में केवल 15.5 ओवर गेंदबाजी की. दूसरी पारी में तो वह केवल छह ओवर ही कर पाये थे.

Mohmmad Siraj suspected of playing in Cape Town Test
Mohmmad Siraj suspected of playing in Cape Town Test

By

Published : Jan 7, 2022, 6:18 PM IST

जोहान्सबर्ग:भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 11 जनवरी से केपटाउन में शुरू होने वाले तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध है.

भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने दूसरे टेस्ट मैच की समाप्ति पर कहा कि सिराज पूरी तरह फिट नहीं है. सिराज ने दूसरे मैच के दौरान 'हैमस्ट्रिंग' में खिंचाव के कारण पूरे मैच में केवल 15.5 ओवर गेंदबाजी की. दूसरी पारी में तो वह केवल छह ओवर ही कर पाये थे.

द्रविड़ ने संवाददाताओं से कहा, "सिराज पूरी तरह से फिट नहीं है और हमें आगे जाकर उसकी फिटनेस का आकलन करना होगा कि अगले चार दिन में वह फिट हो पाएगा या नहीं. फिजियो स्कैन होने के बाद सही स्थिति बता पाएगा."

कोच ने चोटिल होने के बावजूद गेंदबाजी करने के लिये सिराज की प्रशंसा की.

ये भी पढ़ें- कभी कभी हम सीनियर खिलाड़ियों के प्रति काफी सख्त हो जाते हैं, पुजारा, रहाणे भरोसे पर खरे उतरे: सुनील गावस्कर

उन्होंने कहा, "सिराज पहली पारी में भी पूरी तरह से फिट नहीं था. हमारे पास पांचवां गेंदबाज था और उसका हम वैसा उपयोग नहीं कर पाये जैसा चाहते थे और इससे हमारी रणनीति प्रभावित हुई."

यदि सिराज तीसरे मैच में नहीं खेलते हैं तो उमेश यादव और इशांत शर्मा में किसी एक को अंतिम एकादश में जगह मिलेगी.

हनुमा विहारी भी दूसरे मैच के दौरान चोटिल हो गये थे.

द्रविड़ ने कहा, "जहां तक हनुमा विहारी की चोट का सवाल है तो मैं उनकी चोट के बारे में ज्यादा बताने की स्थिति में नहीं हूं क्योंकि मेरी फिजियो से इस बारे में विस्तृत बातचीत नहीं हुई."

ABOUT THE AUTHOR

...view details