नई दिल्ली : वेस्टइंडीज के मौजूदा दौरे में मोहम्मद सिराज को भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व करने की जरूरत थी. क्वींस पार्क ओवल की धीमी पिच पर चौथे दिन सिराज ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. उन्होंने अपने इस प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए प्रतिक्रिया दी है. इसके साथ ही सिराज ने अपने इस गुड एक्सपीरियंस को शेयर भी किया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में सिराज ने 60 रन देकर 5 विकेट झटके और टीम इंडिया को 183 रनों की अच्छी बढ़त दिलाई. दो मैचों की टेस्ट सीरीज को भारत ने 1-0 से अपने नाम कर लिया है.
मोहम्मद सिराज ने टेस्ट करियर में अपने दूसरे पंजे के लिए जोशुआ दा सिल्वा, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच और शैनन गेब्रियल को पैवेलियन का रास्ता दिखाया. सिराज ने दूसरी नई गेंद के साथ इनस्विंगर, आउटस्विंगर और वॉबल-सीम डिलीवरी का अच्छा मिश्रण किया, जिससे वेस्टइंडीज के बल्लेबाज उन्हें अच्छी तरह नहीं खेल सके. तेज गेंदबाज ने बताया कि उनके लिए सपाट पिच पर सफल होना आसान नहीं था. सिराज ने कहा कि सबसे पहले यह प्रदर्शन वास्तव में अच्छा था. क्योंकि इस तरह के सपाट विकेट पर पंजा लेना आसान नहीं है. पिच ज्यादा मदद नहीं कर रही थी और वह इसे स्टंप टू स्टंप रखना चाहते थे. वहां से अगर यह सीम करता है, तो यह वास्तव में अच्छा है.