नई दिल्ली :भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच जारी है. अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. अफ्रीका के बल्लेबाजी के इस फैसले को मोहम्मद सिराज ने गलत साबित कर दिया. मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी के कहर के आगे अफ्रीका के बल्लेबाज टिक नहीं सके और एक के बाद एक 6 बल्लेबाज सिराज का शिकार हो गए. मोहम्मद सिराज का अफ्रीका के खिलाफ यह प्रदर्शन उनके करियर का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
सिराज की घातक गेंदबाजी की बदौलत बेदम हुई अफ्रीका, झटके 6 विकेट - मोहम्मद सिराज
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज का जलवा देखने को मिला. सिराज के सामने अफ्रीकी बल्लेबाज बेदम नजर आए. सिराज ने इस मैच में 6 विकेट हासिल कर ली है पढ़ें पूरी खबर.....
Published : Jan 3, 2024, 3:32 PM IST
मोहम्मद सिराज ने सबसे पहले एडम मार्करम को पारी के चौथे ओवर में 2 रन के स्कोर पर आउट किया. उसके बाद पारी के छटे ओवर में सिराज ने डीन एल्गर को 4 रन के निजि स्कोर पर आउट किया. मोहम्मद सिराज यहीं नहीं रुके उन्होंने इसके बाद टोनी जोर्जी को 2 रन पर डेविड बेडिंघम को 12 रन, मार्को जॉन्सन को 1 रन और विकेटकीपर काइल वेरीन को 15 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा.
मोहम्मद सिराज ने 9 ओवर में 3 मेडेन ओवर फेंके और 1.70 की इकोनॉमी से 15 रन देकर 6 विकेट हासिल कर लिए. मोहम्मद सिराज के करियर का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इससे पहले मोहम्मद सिराज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एक टेस्ट मैच में 60 रन देकर 5 विकेट है. मोहम्मद सिराज से अलग एक विकेट जसप्रीत बुमराह और एक विकेट मुकेश कुमार को हासिल हुआ है.