दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आईसीसी वनडे रैंकिंग में भारतीय गेंदबाजों का दबदबा कायम, जानिए धमाकेदार प्रदर्शन कर किस स्थान पर किया कब्जा - Rohit Sharma

आईसीसी ने ताजा वनडे रैंकिंग जारी की है, जिसमें भारतीय गेंदबाजों का दबदबा साफ देखा जा सकता है. टीम के चार गेंदबाजों ने टॉप 4 में अपनी जगह बनाई है. मोहम्मद सिराज आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर 1 गेंदबाज बने हुए हैं. वो इस साल भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं.

ICC ODI Rankings
आईसीसी वनडे रैंकिंग

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 8, 2023, 4:24 PM IST

नई दिल्ली: आईसीसी की ओर से ताजा वनडे रैंकिंग जारी की गई है. इस रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा रहा है. भारत के गेंदबाजों ने भी रैंकिंग में धमाल मचाते हुए टॉप 10 में जगह बनाई है. भारतीय टीम के 4 गेंदबाजों ने आईसीसी वनडे बॉलर रैंकिंग में टॉप 10 में जगह पक्की की है. भारत की ओर से मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने आईसीसी वनडे रैंकिंग मे अपनी जगह बनाई है.

  • भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज दुनियां के नंबर 1 गेंदबाज बने हुए हैं. उन्होंने आईसीसी गेंदबाजी रैंकिंग में नंबर 1 का स्थान हासिल किया हुआ है. सिराज ने साल 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 22 मैचों में 5.04 की इकोनमी के साथ 40 विकेट अपने नाम की है.
  • कुलदीप यादव भी आईसीसी वनडे बॉलर रैंकिंग में नंबर 4 पर मौजूद हैं और वो टॉप 5 में जगह बनाने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज है. कुलदीप ने 2023 में 25 मैचों की 24 पारियों में 4.51 की शानदार इकोनमी के साथ 45 विकेट अपने नाम किए हैं.
  • इस लिस्ट में अगला नाम जसप्रीत बुमराह का है. उन्होंने पीठ की चोट के बाद वापसी करते हुए वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. आईसीसी वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में बुमराह नंबर 8 पर बने हुए हैं. उन्होंने इस साल 14 मैचों में 4.24 की इकोनमी के साथ 23 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.
  • मोहम्मद शमी ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर आईसीसी वनडे बॉलिंग रैंकिंग में टॉप 10 की लिस्ट में अंतिम पायदान पर अपना कब्जा किया है. वो नंबर 10 पर काबिज है. उन्होंने इस साल 16 मैचों में 5.11 की इकोनमी से 35 विकेट अपने नाम की है. वो साल 2023 में 3 बार फाइव विकेट हॉल भी हासिल कर चुके हैं.

भारतीय बल्लेबाजों की बात करते तो आईसीसी वनडे रैंकिग में भारत के 3 बल्लेबाज शामिल हैं. शुभमन गिल दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज बने हुए हैं तो वहीं विराट कोहली नंबर 4 और रोहित शर्मा नंबर 6 बल्लेबाज बने हुए हैं.

ये भी खबर पढ़ें :रोहित शर्मा की कप्तानी में टॉप पर टीम इंडिया, जानिए कौन सा खिलाड़ी किस फॉर्मेट में है नंबर 1

ABOUT THE AUTHOR

...view details