नई दिल्लीः आईसीसी वनडे रैंकिंग में भारतीय टीम नबंर-1 बनने के बाद अब भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज आईसीसी वनडे रैंकिंग में दुनिया के नंबर-1 गेंदबाद बन गए हैं. बुधवार को जारी ताजा रैंकिंग में सिराज 729 प्वाइंट्स के साथ पहले स्थान पर है. ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड 727 प्वाइंट्स के साथ दूसरे व न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट 708 प्वाइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर हैं. 28 साल के मोहम्मद सिराज ने 15 जनवरी 2019 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड मैच से वनडे में डेब्यू किया था.
मोहम्मद सिराज ने साल 2022 में भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक 24 विकेट लिए थे. हाल ही में श्रीलंका सीरीज में उन्होंने 9 और न्यूजीलैंड सीरीज में 5 विकेट झटके. हालांकि, न्यूजीलैंड सीरीज के तीन मैचों में से उन्होंने 2 ही मैच खेले. क्रिकइंफो के मुताबिक, सिराज ने अब तक टीम इंडिया के लिए कुल 21 वनडे मैच खेले हैं. भारतीय गेंदबाजों की वनडे रैंकिंग की बात की जाए तो हार्दिक पंड्या 80वें पायदान पर हैं. युजवेंद्र चहल 39वें स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं, आखिरी वनडे में 3 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच बने शार्दुल ठाकुर अब 35वें पायदान पर पहुंच चुके हैं. जसप्रीत बुमराह 24वें और मोहम्मद शमी 32वें पायदान पर है. गेंदबाज कुलदीप यादव 20वें स्थान पर काबिज हैं.