दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Mohammed Siraj ने हासिल किया नंबर 1 का ताज, जानिए कौन से बेहतरीन रिकॉर्ड्स किए अपने नाम - कुलदीप यादव

Mohammed Siraj: मोहम्मद सिराज एक बार फिर दुनिया के नंबर 1 वनडे गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने एशिया कप के फाइनल में 6 विकेट हासिल कर चारों ओर अपने नाम का डंका बजा दिया है. अब सिराज ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को पीछे छोड़कर नंबर 1 के स्थान पर अपना कब्जा कर चुके हैं. सिराज इस साल जनवरी से लेकर मार्च तक नंबर 1 की पोजीशन पर रह चुके हैं.

Mohammed Siraj
मोहम्मद सिराज

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 20, 2023, 3:42 PM IST

नई दिल्ली: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एशिया कप 2023 में धमाकेदार प्रदर्शन कर एक बड़ा मुकाम हासिल किया है. सिराज अब दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज बन गए है. उन्होंने आईसीसी की ओर से जारी ताजा वनडे रैंकिंग में नंबर 1 का स्थान हासिल किया है. वनडे फॉर्मेट के नंबर 1 पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को पछाड़कर सिराज ने नंबर 1 का ताज अपने नाम किया है.

नंबर 1 गेंदबाज बने सिराज
एशिया कप 2023 के फाइनल में मोहम्मद सिराज ने 7 ओवर के अपने स्पैल में 21 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे. इस प्रदर्शन के चलते सिराज को आईसीसी की रैंकिंग में 8 स्थानों का फायदा हुआ है. सिराज इस साल जनवरी में भी नंबर 1 वनडे गेंदबाज बने थे. इसके बाद जोश हेजलवुड ने उन्हें मार्च में नंबर 1 के साथ से हटा दिया था. अब एक बार फिर सिराज ने हेजलवुड को मात देकर नंबर 1 का स्थान अपने नाम कर लिया है तो वहीं, अब हेजलवुड नंबर 2 पर काबिज हैं.

आईसीसी की ओर से जारी वनडे रैंकिंग में सिराज नंबर 1 और हेजलवुड नंबर 2 पर हैं तो वहीं, तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट मौजूद हैं. इसके साथ ही भारत के चाइनामैच गेंदबाज कुलदीप यादव 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने एशिया कप में 9 विकेट हासिल किए थे. नंबर एक का स्थान हासिल करने के अलावा सिराज ने हाल ही में अपने नाम कई सारे रिकॉर्ड्स भी दर्ज किए हैं.

सिराज के बेहतरीन रिकॉर्ड्स
सिराज सबसे तेजी के साथ नंबर 1 पर पहुंचने वाले गेंदबाज बन गए हैं.

सिराज ने 2022 से अब तक वनडे में सबसे ज्यादा विकेट ली हैं.

वो सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं.

सिराज एशिया कप में बेस्ट बॉलिंग फिगर्स हासिल करने वाले गेंदबाज बन गए हैं.

वो सबसे कम (16) बॉल में 5 विकेट हॉल पूरा करने वाले गेदबाज भी बन गए हैं.

सिराज के नाम फाइनल में बेस्ट बॉलिंग फिगर्स दर्ज करने का रिकॉर्ड भी शामिल हो गया है.

ये भी पढ़ें :Ravichandran Ashwin: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी के बाद क्या अश्विन को मिलेगी वर्ल्ड कप में एंट्री?

ABOUT THE AUTHOR

...view details