नई दिल्लीःबॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 का दूसरा टेस्ट दिल्ली में खेला जा रहा है. शुक्रवार से शुरू हुए मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 263 रन पर सिमट गई. मैच में भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. जबकि रवींद्र जडेजा और आर अश्विन ने 3-3 विकेट चटकाए. वहीं, 4 विकेट चटका कर मैच के पहले दिन के हीरो रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का कहना है कि टॉस जीतने या हारने से टीम की मानसिकता प्रभावित नहीं होती है.
उन्होंने कहा कि खिलाड़ी अपनी जिम्मेदारियों को बेहतरीन तरीके से पूरा करने पर ध्यान देते हैं. शुक्रवार को अरुण जेटली स्टेडियम में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट के पहले दिन, भारत को पहले गेंदबाजी करने के लिए बुलाया गया था. वहीं, भारत ऑस्ट्रेलिया को 263 रनों पर समेटने में कामयाब रहा, जिसमें पहला टेस्ट नागपुर की तुलना में अधिक टर्न और बाउंस था. उन्होंने कहा कि टॉस जीतना या हारना हमारे हाथ में नहीं है. मन में यह मानसिकता रखनी होगी कि पहले जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, हम उसे बहुत अच्छे से निभाएंगे.