नई दिल्ली :विश्व कप 2023 के फाइनल में हार के बाद भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आजकल अपने होमटाउन अमरोहा में हैं. इस दौरान उन्होंने अमरोहा में ही एक इंटरव्यू में फाइनल हारने के बाद ड्रेसिंग रूम में नरेंद्र मोदी के आने का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री आपको प्रोत्साहित करते हैं तो यह एक अलग क्षण होता है. जब आपका आत्मविश्वास गिरा हो और आपके प्रधानमंत्री आपके साथ हों तो आत्मविश्वास बढ़ता है.
फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया से हार के के बारे में शमी ने माना कि टीम इंडिया में कौशल या आत्मविश्वास की कोई कमी नहीं थी. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह बस उनका दिन ही नहीं था. उन्होंने आगे कहा कि 'कुल मिलाकर हम सभी ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया. कौशल और आत्मविश्वास की कोई कमी नहीं थी. मुझे लगता है कि कभी-कभी एक टीम के रूप में, हम सभी के लिए एक बुरा दिन हो सकता है, जो कभी भी आ सकता है. वह दिन हमारा नहीं था. ऐसा कुछ भी नहीं था जिसके कारण हमारा मनोबल और आत्मविश्वास कम हुआ हो'