नई दिल्ली : भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी का शानदार प्रदर्शन किया है. बॉर्डर गावस्कर सीरीज के पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शमी ने बैटिंग करते हुए कंगारू गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए. शमी ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को धोते हुए 47 गेंदों पर 37 रन बनाए. इस पारी में शमी ने 2 चौके और 3 छक्के लगाए हैं. मोहम्मद शमी टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने के मामले में विराट कोहली, युवराज सिंह और केए राहुल सहित कई भारतीय दिग्गजों से आगे निकल गए हैं. शमी ने नागपुर में खेले गए टेस्ट मैच में अपने 25 छक्के पूरे कर लिये हैं.
टीम इंडिया के फास्ट बॉलर मोहम्मद शमी ने टेस्ट क्रिकट में 722 रन बनाए हैं. शमी ने 61 टेस्ट मैचों की पारियों में 25 छक्के पूर कर लिये हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में पहले टेस्ट का मुकाबला खेला गया है. इस मैच में मोहम्मद शमी ने अपने बल्ले वो कारनामा कर दिखाया जिसकी उम्मीद नहीं थी. शमी ने पहले टेस्ट के तीसरे दिन तूफानी पारी खेलते हुए 40 गेंदों पर 37 रनों का स्कोर खड़ा किया. शमी का यह स्कोर ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 9 खिलाड़ियों से ज्यादा है. शमी इस पारी के बाद टेस्ट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले 16वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. विराट कोहली ने 178 टेस्ट क्रिकेट पारियों में 24 छक्के लगाए हैं. वहीं, शमी ने 61 मैचों की 85वीं पारी में 25 सिक्स लगा दिए हैं. शमी ने कोहली के अलावा पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़, युवराज सिंह सहित कई दिग्गजों को पछाड़ दिया है.
टीम इंडिया के लिए मोहम्मद शमी 16वें खिलाड़ी बने
मोहम्मद शमी- 25 छक्के
विराट कोहली- 24 छक्के