नई दिल्ली :भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारत ने मैच की शुरूआत में ही ऑस्ट्रेलिया को दो झटके दिये. मोहम्मद सिराज ने उस्मान ख्वाज और मोहम्मद शमी ने डेविड वॉर्नर को सस्ते में निपटा दिया. दोनों सलामी बल्लेबाज एक-एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
मोहम्मद शमी
61वां टेस्ट मैच खेल रहे मोहम्मद शमी ( Mohammed Shami ) ने डेविड वॉर्नर ( David Warner ) का आउट कर अपने 400 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे किये. उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 217, 87 एकदिवसीय में 159 और 23 टी20 में 24 विकेट हैं. शमी ने डेविड वॉर्नर को एक रन पर क्लीन बोल्ड किया. शमी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 नवंबर 2013 को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में टेस्ट डेब्यू किया था.
सूर्यकुमार यादव और केएस भरत का टेस्ट मे डेब्यू
सूर्या ने साल 2021 में टी20 में डेब्यू किया था. अब तक उन्होंने 46 टी20 पारियों में 1675 रन बनाए हैं. उन्होंने 3 शतक और 13 अर्धशतक जड़े हैं. सूर्या ने जुलाई 2021 में वनडे में डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक 18 वनडे पारियों में 433 रन बनाए हैं. वनडे में सूर्या अब तक 2 अर्धशतक लगा चुके हैं. वहीं, केएस भरत ने 86 फर्स्ट क्लास मैचों में 4707 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 9 शतक और 27 अर्धशतक लगाए. जबकि लिस्ट ए के 64 मैचों में 1950 रन बनाए. उन्होंने इस फॉर्मेट में 5 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं.