दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs AUS : मोहम्मद शमी ने 400 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे किये - Border Gavaskar Trophy

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का पहला टेस्ट मैच नागपुर में खेला जा रहा है. इस मैच में बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और विकेटकीपर केएस भरत ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया है. वहीं, इस मैच में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है.

IND vs AUS Mohammed Shami completed 400 international wickets
IND vs AUS

By

Published : Feb 9, 2023, 11:20 AM IST

Updated : Feb 9, 2023, 11:41 AM IST

नई दिल्ली :भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारत ने मैच की शुरूआत में ही ऑस्ट्रेलिया को दो झटके दिये. मोहम्मद सिराज ने उस्मान ख्वाज और मोहम्मद शमी ने डेविड वॉर्नर को सस्ते में निपटा दिया. दोनों सलामी बल्लेबाज एक-एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

मोहम्मद शमी
61वां टेस्ट मैच खेल रहे मोहम्मद शमी ( Mohammed Shami ) ने डेविड वॉर्नर ( David Warner ) का आउट कर अपने 400 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे किये. उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 217, 87 एकदिवसीय में 159 और 23 टी20 में 24 विकेट हैं. शमी ने डेविड वॉर्नर को एक रन पर क्लीन बोल्ड किया. शमी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 नवंबर 2013 को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में टेस्ट डेब्यू किया था.

सूर्यकुमार यादव और केएस भरत का टेस्ट मे डेब्यू
सूर्या ने साल 2021 में टी20 में डेब्यू किया था. अब तक उन्होंने 46 टी20 पारियों में 1675 रन बनाए हैं. उन्होंने 3 शतक और 13 अर्धशतक जड़े हैं. सूर्या ने जुलाई 2021 में वनडे में डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक 18 वनडे पारियों में 433 रन बनाए हैं. वनडे में सूर्या अब तक 2 अर्धशतक लगा चुके हैं. वहीं, केएस भरत ने 86 फर्स्ट क्लास मैचों में 4707 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 9 शतक और 27 अर्धशतक लगाए. जबकि लिस्ट ए के 64 मैचों में 1950 रन बनाए. उन्होंने इस फॉर्मेट में 5 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं.

भारत की टीम :
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), रविंदा जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.

इसे भी पढ़ें- Suryakumar ks Bharat Test Debut : सूर्या और केएस भरत को मिला टेस्ट डेब्यू का चांस, रवि शास्त्री ने सौंपी कैप

ऑस्ट्रेलिया की टीम :
डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड.

Last Updated : Feb 9, 2023, 11:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details