लीड्स:मोहम्मद सिराज की सफलता से भारतीय कप्तान विराट कोहली हैरान नहीं हैं. उनका कहना है कि इस तेज गेंदबाज का आत्मविश्वास ऐसे स्तर पर पहुंच गया है, जहां उनका मानना है कि वह खेल में किसी भी समय किसी भी बल्लेबाज को आउट कर सकते हैं.
मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और इशांत शर्मा की मौजूदगी वाली तेज गेंदबाजी चौकड़ी के सबसे युवा सदस्य हैदराबाद के 27 साल के सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट में 11 विकेट चटकाए हैं.
उनकी सटीक लाइन और लेंथ तथा गेंद पर नियंत्रण ने घरेलू टीम के बल्लेबाजों को लगातार परेशान किया है. सिराज ने आठ विकेट लार्ड्स के दूसरे टेस्ट के दौरान चटकाए, जिससे भारत ने 151 रन से जीता.
यह भी पढ़ें:India vs England: सीरीज में बढ़त हासिल करने उतरेगा भारत
कोहली ने कहा, आस्ट्रेलिया दौरा सिराज के आत्मविश्वास को नए स्तर पर ले गया.
कोहली ने तीसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर आनलाइन प्रेस कांफ्रेंस में कहा, मैं बिलकुल भी हैरान नहीं हूं (उसकी प्रगति से) क्योंकि मैंने उसे करीब से देखा है. वे ऐसा खिलाड़ी है, जिसके पास कौशल हमेशा से था. आपको इस कौशल का साथ देने के लिए आत्मविश्वास की जरूरत थी, आस्ट्रेलिया सीरीज में उसे यह आत्मविश्वास दिया.
कप्तान ने कहा, वह जब मैदान पर उतरता है जो उसे पता है कि वह कभी भी किसी को भी आउट कर सकता है और अपने खेल पर उसका विश्वास नए स्तर पर पहुंच गया है, जिसके कारण वह जो कर रहा है उसका नतीजा दिख रहा है.
यह भी पढ़ें:संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के चलते जिम्बाब्वे के गेंदबाज रॉय काइया हुए सस्पेंड
कोहली ने कहा कि सिराज के आत्मविश्वास ने उन्हें आक्रामक बना दिया है.
उन्होंने कहा, उसे अपने रंग में रंगा देखकर मैं बेहद खुश हूं, वह ऐसा गेंदबाज बनेगा जो आंख से आंख मिलाकर खेलेगा और खिलाड़ियों को आउट करने की कोशिश करेगा और जो डरेगा नहीं, वह पीछे नहीं हटेगा.