नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज के साथ 2 दिन के प्रैक्टिस मैच के खत्म होने के दौरान वेस्टइंडीज के कई लोकल खिलाड़ियों की मदद की. इस दौरान मोहम्मद सिराज तो एक नए रूप में दिखे. उन्होंने वेस्टइंडीज के दो लोकल खिलाड़ियों को अलग अलग तरीके से मदद की. वहीं भारतीय टीम के बल्लेबाजों व गेंदबाजों ने खिलाड़ियों के साथ समय बिताते हुए उनके कई टिप्स भी दिए.
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के वेस्टइंडीज के युवा खिलाड़ियों के साथ इंटरैक्शन का एक वीडियो बीसीसीआई में शेयर किया है, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों की दरियादिली व युवा खिलाड़ियों की मदद करने की झलक दिख रही है.
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एक खिलाड़ी को अपना बैट, तो दूसरे खिलाड़ी को अपना जूता भी देकर उसका उत्साह बढ़ाने की कोशिश की और उसके साथ तस्वीर भी खिंचवाई. इतना ही नहीं प्रैक्टिस सेशन के बाद स्थानीय खिलाड़ियों को विराट कोहली और उनके अन्य साथी ऑटोग्राफ दे देते हुए नजर आए.