सेंचुरियन [दक्षिण अफ्रीका]: भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में तेज गेंदबाजों द्वारा मैच जिताऊ प्रदर्शन करने के बाद मोहम्मद शमी की प्रशंसा की.
शमी ने मंगलवार को खेल के सबसे लंबे प्रारूप में 200 विकेट पूरे किए. इससे पहले पहली पारी में उन्होंने पांच विकेट चटकाए. दूसरी पारी में, शमी ने दक्षिण अफ्रीका के तीन बल्लेबाजों को आउट कर भारत को मैच जिताने में मदद की.
कोहली ने पोस्ट मैच में कहा, "पता था कि गेंदबाज काम करेंगे. चेंज रूम में हम इस बारे मे बात कर रहे थे. (बुमराह) हालांकि उन्होंने पहली पारी में ज्यादा गेंदबाजी नहीं की, इससे दक्षिण अफ्रीका को लगभग 40 रन मिल गए."
ये भी पढ़ें-IND vs SA 1st Test: टीम इंडिया ने पहले टेस्ट मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 113 रनों से हराया
कोहली ने आगे कहा, "जिस तरह से ये लोग एक साथ गेंदबाजी करते हैं, वो हमारी टीम को कठिन परिस्थितियों में परिणाम प्राप्त करने में मदद करता है. वो (शमी) एक विश्व स्तरीय प्रतिभा हैं."
उन्होंने कहा, "मेरे लिए वो इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं. उनकी मजबूत कलाई, उनकी सीम की स्थिति और लगातार हिट करने की उनकी क्षमता शानदार है."
भारत ने गुरुवार को खेल के अंतिम दिन दक्षिण अफ्रीका को 113 रनों से हराकर सेंचुरियन में अपना पहला टेस्ट मैच जीता.
कोहली ने कहा, "टॉस जीतन के बाद पहले बल्लेबाजी करना एक कठिन चुनौती था. मयंक और केएल ने जिस तरह से इसे सेट किया, उसका श्रेय उन दोनों को जाता है. हमें पता था कि हम 300-320 से अधिक रन बनाएंगे."
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट सोमवार से जोहान्सबर्ग में होगा इस बार में बात करते हुए कोहली ने कहा, "पिछली बार जोहान्सबर्ग से काफी आत्मविश्वास मिला. ये एक ऐसा मैदान है जहां हम खेलना पसंद करते हैं."