दिल्ली

delhi

PSL 2023 : टॉप पर बरकरार है मोहम्मद की मुल्तान सुल्तांस, जानें अन्य टीमों क्या है स्टेटस

By

Published : Feb 21, 2023, 1:48 PM IST

Updated : Feb 21, 2023, 1:58 PM IST

Pakistan Super League 2023 : मुल्तान सुल्तांस टीम पाकिस्तान सुपर लीग में पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है. मोहम्मद रिजवान की टीम ने पीएसएल मुकाबले में अबतक करीब 3 मैच जीते हैं.

Pakistan Super League 2023
पाकिस्तान सुपर लीग 2023

नई दिल्ली :पाकिस्तान सुपर लीग 2023 टूर्नामेंट का 9वां मैच क्वेटा ग्लैडिएटर्स और पेशावर जाल्मी के बीच 20 फरवरी को खेला गया. इस मुकाबले में पेशावर ने क्वेटा को 4 विकेट से मात दे दी. इस मैच को जीतने के बाद पेशावर जाल्मी की टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर अपनी जगह बनाने में कामयाब हो गई. मोहम्मद रिजवान की मुल्तान सुल्तांस ने इस इवेंट में शानदार परफॉर्म किया है. इसके चलते मुल्तान टीम पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर बरकरार है. अब आपको बताते हैं पाकिस्तान सुपर लीग की पॉइंट्स टेबल में अन्य टीमें किस नंबर हैं या उनका क्या हाल है.

PSL 2023 में मुल्तान सुल्तान टीम ने अबतक बेहतरीन प्रदर्शन किया है. पाकिस्तान सुपर लीग टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन में मुल्तान सुल्तान ने चार में से तीन मैचों में जीत दर्ज की है. पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद रिजवान मुल्तान सुल्तांस टीम के कप्तान हैं. मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली टीम सुल्तांस 6 अंक के साथ नंबर वन पर काबिज है. वहीं, पेशावर जाल्मी टीम अपने चार अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. इन दोनों के अलावा कराची किंग्स अपने 2 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है. इसके बाद चौथे नंबर पर 2 अंक के साथ इस्लामाबाद यूनाइटेड है. 2 पॉइंट्स के साथ क्वेटा ग्लैडिएटर्स 5वें और लाहौर कलंदर्स की टीम 2 अंक के साथ 6वें नंबर पर काबिज है.

इन बल्लेबाजों का रहा दबदबा
पाकिस्तान सुपर लीग में अब विदेशी बैट्समैन धमाल मचा रहे हैं. PSL 2023 में टॉप 5 सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीन विदेशी बैट्समैन शामिल है. PSL 2023 टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन में पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने सबसे ज्यादा रन स्कोर किए हैं. मोहम्मद रिजवान ने चार मैचों की पारियों में अब तक सबसे ज्यादा 219 रन बनाए हैं. इन पारियों में रिजवान ने दो अर्धशतक लगाए हैं. वहीं, रिजवान के अलावा रिली रूसो ने 189, शोएब मलिक ने 151, मार्टिन गुप्टिल ने 136 और इमाद वसीम ने 120 रन बनाए हैं. इस इवेंट में न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल इकलौते बल्लेबाज हैं, जिन्होंने शतक भी जड़ा है.

पढ़ें-Yuvraj Singh Viral Video: युवराज को मां ने कॉलर पकड़कर घर से बाहर निकाला, जानिए असली वजह

Last Updated : Feb 21, 2023, 1:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details