नई दिल्ली :पाकिस्तान सुपर लीग 2023 टूर्नामेंट का 9वां मैच क्वेटा ग्लैडिएटर्स और पेशावर जाल्मी के बीच 20 फरवरी को खेला गया. इस मुकाबले में पेशावर ने क्वेटा को 4 विकेट से मात दे दी. इस मैच को जीतने के बाद पेशावर जाल्मी की टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर अपनी जगह बनाने में कामयाब हो गई. मोहम्मद रिजवान की मुल्तान सुल्तांस ने इस इवेंट में शानदार परफॉर्म किया है. इसके चलते मुल्तान टीम पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर बरकरार है. अब आपको बताते हैं पाकिस्तान सुपर लीग की पॉइंट्स टेबल में अन्य टीमें किस नंबर हैं या उनका क्या हाल है.
PSL 2023 में मुल्तान सुल्तान टीम ने अबतक बेहतरीन प्रदर्शन किया है. पाकिस्तान सुपर लीग टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन में मुल्तान सुल्तान ने चार में से तीन मैचों में जीत दर्ज की है. पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद रिजवान मुल्तान सुल्तांस टीम के कप्तान हैं. मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली टीम सुल्तांस 6 अंक के साथ नंबर वन पर काबिज है. वहीं, पेशावर जाल्मी टीम अपने चार अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. इन दोनों के अलावा कराची किंग्स अपने 2 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है. इसके बाद चौथे नंबर पर 2 अंक के साथ इस्लामाबाद यूनाइटेड है. 2 पॉइंट्स के साथ क्वेटा ग्लैडिएटर्स 5वें और लाहौर कलंदर्स की टीम 2 अंक के साथ 6वें नंबर पर काबिज है.