दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Asia Cup 2022.. चोटिल शाहीन अफरीदी की जगह हसनैन पाक टीम में शामिल

एशिया कप 27 अगस्त से यूएई में शुरू होगा. पहला मैच श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा. पाकिस्तान अपना पहला मैच 28 अगस्त को भारत के खिलाफ खेलेगा. एशिया कप 2022 में कुल 13 मुकाबले खेले जाएंगे. फाइनल मैच 11 सितंबर को होगा.

Asia Cup 2022  Muhammad Hasnain in Pak squad  Hasnain in Pak squad in place of injured Afridi  तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन  चोटिल शाहीन शाह अफरीदी  चोटिल अफरीदी की जगह हसनैन पाक टीम में  एशिया कप 2022
Muhammad Hasnain

By

Published : Aug 22, 2022, 7:21 PM IST

इस्लामाबाद: तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन (mohammad hasnain) को पाकिस्तान ने संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के लिए चोटिल शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) की जगह टीम में शामिल किया है. बाइस साल के हसनैन ने अपने गेंदबाजी एक्शन में बदलाव करते हुए जून में क्रिकेट में वापसी की. फरवरी में बिग बैश लीग के दौरान अंपायरों द्वारा उनके गेंदबाजी एक्शन की शिकायत किए जाने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था.

दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अब तक 18 टी20 में 17 विकेट लिए हैं और अपना पिछली टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला उन्होंने दिसंबर 2021 में कराची में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. हसनैन इंग्लैंड में द हंड्रेड प्रतियोगिता में ओवल इनविंसिबल्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और संयुक्त अरब अमीरात में पाकिस्तान टीम के साथ जुड़ेंगे. अफरीदी एशिया कप और इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने होने वाली सात मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं क्योंकि चिकित्सकों ने उन्हें घुटने की चोट से पूरी तरह से उबरने के लिए कम से कम चार से छह सप्ताह आराम करने की सलाह दी है.

पाकिस्तान टीम को ग्रुप ए में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और एक क्वालीफायर के साथ रखा गया है. पाकिस्तान अपना पहला मैच रविवार (28 अगस्त) को भारत के खिलाफ खेलेगा. श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान ग्रुप बी में हैं. दोनों ग्रुप से शीर्ष दो टीम सुपर चार में जगह बनाएंगी. एशिया कप 27 अगस्त से यूएई में शुरु होगा. पहला मैच श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा. एशिया कप 2022 में कुल 13 मुकाबले खेले जाएंगे. फाइनल मैच 11 सितंबर को होगा.

यह भी पढ़ें:FTX Crypto Cup में प्रज्ञानानंद ने अंतिम दौर में कार्लसन को हराया, खिताब से चूके

ABOUT THE AUTHOR

...view details