दुबई: भारत के पूर्व कप्तान और स्टाइलिश बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन का मानना है कि विराट कोहली को अपनी बल्लेबाजी पर विश्वास रखना होगा. हालांकि, ऐसा करने के लिए उन्हें एक शतक की जरूरत है. अजहर ने शुक्रवार को खलीज टाइम्स के हवाले से कहा, विराट कोहली के साथ ऐसा होता है कि अगर वह 50 रन भी बना लेते है, तो लोग कहते हैं कि वह अपनी बल्लेबाजी में असफल रहे हैं. 59 साल के अजहरुद्दीन ने कहा, मुझे लगता है कि यह हर क्रिकेटर के साथ होता है, यहां तक कि सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी इस बुरे दौर से गुजरे हैं.
हालांकि, अजहर ने महसूस किया कि कोहली जब तक एक शतक नहीं लगा देते तब तक उन्हें ऐसे ही आलोचकों का सामना करना पड़ेगा. कोहली ने नवंबर 2019 के बाद से तीनों प्रारूपों में से किसी भी मैच में शतक नहीं जड़ा है.
यह भी पढ़ें:70 साल के एंडरसन और 66 साल के ब्रॉड की तस्वीरें सोशल मीडिया पर हो रहीं वायरल