दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मोहम्मद अजहरुद्दीन के पिता मोहम्मद यूसुफ का निधन

मोहम्मद अजहरुद्दीन के पिता मोहम्मद यूसुफ का बीमारी के कारण निधन हो गया है. वह पिछले कुछ समय से फेफड़ों की समस्या से जूझ रहे थे.

Former Indian cricketer Mohammad Azharuddin's father passed away
मोहम्मद अजहरुद्दीन के पिता मोहम्मद यूसुफ व मां के साथ

By

Published : Oct 19, 2022, 7:23 AM IST

Updated : Oct 19, 2022, 7:33 AM IST

हैदराबाद : पूर्व भारतीय क्रिकेटर और हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (एचसीए) के अध्यक्ष मोहम्मद अजहरुद्दीन के पिता मोहम्मद यूसुफ का बीमारी के कारण निधन हो गया है. वह पिछले कुछ समय से फेफड़ों की समस्या से जूझ रहे थे. उनका एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था.

बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य समस्याओं के चलते मंगलवार रात उनका निधन हो गया. परिजनों ने बताया कि बंजारा हिल्स में नमाज के बाद आज बुधवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

मोहम्मद अजहरुद्दीन भारतीय क्रिकेट टीम के एक सफल कप्तान और एक प्रमुख खिलाड़ी रहे हैं. वह टेस्ट मैचों में 22 शतक एक दिवसीय मुकाबलों में 7 शतक लगा चुके हैं. वह अपने समय के एक बेहतरीन फील्डर माने जाते थे. वह राजनीति में भी हाथ आजमा चुके हैं और 2009 में वह मोरादाबाद से कांग्रेस के टिकट पर सांसद चुने गए थे.

मोहम्मद अजहरुद्दीन पर 2000 में मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया गया था. उस समय उन पर भी आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया था, लेकिन 12 साल तक कोर्ट में लड़ने के बाद आखिरकार उसकी जीत हुई. कोर्ट ने 2012 में उन पर से आजीवन प्रतिबंध हटा लिया था.

हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (एचसीए) के अध्यक्ष मोहम्मद अजहरुद्दीन का हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के साथ भी मनमुटाव चल रहा है. उप्पल स्टेडियम ने हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 मैच की मेजबानी की थी, जिसमें टिकटों की बिक्री को लेकर काफी हंगामा हुआ था. मोहम्मद अजहरुद्दीन एक बार फिर से उस मामले में भी चर्चा में आए थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Oct 19, 2022, 7:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details