दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WWC 2022: मिताली ने तेज गेंदबाज झूलन की गैरहाजिरी पर जताया अफसोस - झूलन गोस्वामी

भारत की कप्तान मिताली राज ने रविवार को आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक जरूरी मैच में अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की अनुपस्थिति पर अफसोस जताया, जिसे उन्होंने रोमांचक मैच को तीन विकेट से गंवा दिया.

Mithali Raj  Jhulan Goswami  Sports News  Cricket News  Women Cricket  Women World Cup  महिला विश्व कप  मिताली राज  झूलन गोस्वामी
Mithali Raj Statement

By

Published : Mar 28, 2022, 11:54 AM IST

क्राइस्टचर्च:भारत के लिए एक महत्वपूर्ण मैच से झूलन गोस्वामी को चोट लगना तगड़ा झटका था. एकदिवसीय विश्व कप में भारत के लिए अपने पांच मैचों में यह पहली बार था कि गोस्वामी प्लेइंग इलेवन से अनुपस्थित रहीं. उनकी अनुपस्थिति में, भारत के तेज गेंदबाज मेघना सिंह और पूजा वस्त्रेकर अपने-अपने छह ओवरों में समान 37 रन देकर एक भी विकेट नहीं ले सकीं, जिससे दक्षिण अफ्रीका ने 275 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अंतिम गेंद पर तीन विकेट से जीत दर्ज की.

मिताली ने कहा, मुझे यकीन है कि झूलन को इससे फर्क पड़ा होगा. क्योंकि ऐसे अनुभवी तेज गेंदबाज का न होना विशुद्ध रूप से यह होगा फर्क पड़ता है. मुझे यकीन है कि वह बहुत निराश महसूस कर रही होंगी कि वह भारतीय टीम के आखिरी मैच (इस विश्व कप में) का हिस्सा नहीं बन सकीं.

यह भी पढ़ें:महिला विश्व कप: दक्षिण अफ्रीका ने 3 विकेट से जीता मैच, भारत सेमीफाइनल से बाहर

उन्होंने आगे कहा, प्रशिक्षण सत्र के दौरान उन्हें साइड स्ट्रेन हो गया था और वह ठीक नहीं हो सकीं. मैं वास्तव में यह मैच जीतना चाहती थी, ताकि हम उन्हें सेमीफाइनल खेलने के लिए एक और मैच दे सकें. लेकिन जीत न सकें.

यह भी पढ़ें:WWC 2022: बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा इंग्लैंड

मिताली इस बात से खुश थीं कि दीप्ति शर्मा ने अंतिम ओवर में मिग्नॉन डू प्रीज का विकेट लेते हुए अपने फ्रंट फुट से क्रीज को पार करने के बावजूद मैच में कैसा प्रदर्शन किया. कुल मिलाकर अपने दस ओवरों में दीप्ति ने बिना किसी विकेट के केवल 41 रन दिए और अंतिम ओवर में अपनी पहली चार गेंदों पर चार रन दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details