दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रोमांचक मैच में अंतिम गेंद पर नो बॉल के चलते भारत के हाथों से फिसली सीरीज मिताली ने कहा- मैं निराश हूं - jhulan goswami no ball

भारतीय कप्तान मिताली राज ने कहा, "मेरे लिये अंतिम गेंद काफी 'नर्वस' करने वाली थी क्योंकि इसमें कुछ भी हो सकता था, हमने नो बॉल की उम्मीद नहीं की थी लेकिन ये खेल का हिस्सा है और हम सभी बहुत उत्साहित थे. आज हमने जैसा प्रदर्शन किया, वैसा करना जारी रखेंगे."

Mithali raj on last ball no ball
Mithali raj on last ball no ball

By

Published : Sep 25, 2021, 12:40 PM IST

मैकॉय:भारतीय कप्तान मिताली राज ने अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी से शुक्रवार को यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे की आखिरी गेंद 'नो बॉल' डालने की उम्मीद नहीं की थी जिससे 'करो या मरो' का मुकाबला भारत के हाथों से निकल गया.

ऑस्ट्रेलिया को अंतिम गेंद पर तीन रन की जरूरत थी लेकिन अत्याधिक ओस के कारण गोस्वामी के लिए गेंद पर नियत्रंण बनाना मुश्किल हो गया.

उन्होंने कमर के ऊपर फुलटॉस गेंद फेकी जो निकोल कैरी के बल्ले से छूकर सीधे भारतीय क्षेत्ररक्षक के हाथ में चली गई जिससे भारतीय खेमे ने जश्न मनाना शुरू कर दिया लेकिन टीवी अंपायर ने इसे 'नो बॉल' घोषित किया.

ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम गेंद पर दो रन बनाकर मैच के साथ श्रृंखला जीत ली.

मिताली ने कहा, "मेरे लिये अंतिम गेंद काफी 'नर्वस' करने वाली थी क्योंकि इसमें कुछ भी हो सकता था, हमने नो बॉल की उम्मीद नहीं की थी लेकिन ये खेल का हिस्सा है और हम सभी बहुत उत्साहित थे. आज हमने जैसा प्रदर्शन किया, वैसा करना जारी रखेंगे."

ये भी पढ़ें- टी-20 के बाद कोहली का आरसीबी की कप्तानी से हटना, इसमें छुपे हैं कई गहरे सवाल...

हार के बावजूद मिताली ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों के प्रदर्शन की प्रशंसा की. उन्होंने कहा, "दोनों टीमों के लिए ये क्रिकेट का शानदार मैच था. मैच के दौरान करीब 550 रन बनाए गए, ये शानदार क्रिकेट प्रदर्शन था. हम फिर भी अगला मैच जीतना चाहते हैं."

उन्होंने कहा, "बल्लेबाजी विभाग ने शानदार काम किया, स्मृति और रिचा ने अच्छी बल्लेबाजी की. मेरे लिए अंतिम गेंद काफी नर्वस करने वाली थी क्योंकि कुछ भी हो सकता था."

'प्लेयर ऑफ द मैच' बेथ मूनी बनी जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद 125 रन की पारी खेली. उन्होंने कहा कि आदर्श यही होता कि मैच को अंतिम ओवर तक नहीं खिंचने देना चाहिए था.

ये भी पढ़ें- IPL इतिहास में अब तक के 8 मौजूदा कप्तानों का प्रदर्शन कैसा रहा?

मूनी ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मैं निराश थी कि हम इसे अंतिम ओवर तक ले गए. कैरी के साथ साझेदारी शानदार रही, हमारी योजना वास्तव में अच्छी थी. हम अंदाजा लगा रहे थे कि वो अब कौन सी गेंद डालेंगे."

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग ने भारतीय आक्रमण की प्रशंसा की जिसने ये मुकाबला करीबी बना दिया.

उन्होंने कहा, "भारत ने अच्छी गेंदबाजी की. जिस तरह से मैच खत्म हुआ, यह शानदार था. हमारी टीम में गहराई है, हमारे पास बल्लेबाजी और गेंदबाजी में शानदार खिलाड़ी हैं. भारत ने मैच के ज्यादातर हिस्से में अच्छा खेल दिखाया. मैं इस जीत से काफी खुश हूं."

उन्होंने कहा, "हम जितने भी मैचों का हिस्सा रहे हैं, उसमें यह निश्चित रूप से काफी रोमांचक मैच रहा. हम तीसरे मैच में भी अच्छे मुकाबले की उम्मीद कर रहे हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details