दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गरजा मिताली का बल्ला, अर्धशतक जड़ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

टीम इंडिया की कप्तान मिताली राज ने महिला विश्व कप में एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. मिताली विश्व कप में सबसे ज्यादा 50 से अधिक रन की पारी खेलने वाली संयुक्त रूप से टॉप प्लेयर बन गई हैं.

ICC Womens World Cup  Mithali Raj  ‬ ‪India vs Australia  आईसीसी महिला विश्व कप  मिताली राज  मिताली ने रचा इतिहास  भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया  खेल समाचार  Sports News  Women Cricket  india women vs australia women
Mithali Raj Equals Record

By

Published : Mar 19, 2022, 1:20 PM IST

ऑकलैंड:भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने महिला वर्ल्ड कप में इतिहास रच डाला है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में मिताली राज ने अर्धशतक जमाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. मिताली ने विश्व कप में 12वीं बार अर्धशतक लगाया है.

बता दें, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे मैच में मिताली ने 96 गेंदों का सामना किया, जिसमें चार चौके और एक छक्के की मदद से 68 रनों की पारी खेली. वर्ल्ड कप में मिताली का यह 12वां अर्धशतक था. साथ ही न्यूजीलैंड की देबोराह हॉकली के रिकॉर्ड की बराबरी की. हॉकली के भी वर्ल्ड कप में 12 अर्धशतक हैं.

मिताली राज वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने वालों की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गई हैं. उन्होंने 36 मैचों की 34 पारियों में दो शतकों की मदद से 1 हजार 253 रन बनाई हैं. जबकि सबसे अधिक रन बनाने के मामले में न्यूजीलैंड की देबोराह हॉकली टॉप पर हैं. हॉकली 45 मैचों में दो शतक की मदद से 1 हजार 501 रन बनाई हैं.

यह भी पढ़ें:Ind vs Aus: करो या मरो के मैच में 3 खिलाड़ियों की फिफ्टी, ऑस्ट्रेलिया के सामने बड़ा टारगेट

एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में मिताली राज टॉप पर हैं. अब तक 230 मैचों में मिताली राज ने सात शतक और 63 अर्धशतक की मदद से कुल 7 हजार 737 रन बनाई हैं. मिताली के बाद दूसरे स्थान पर इंग्लैंड की शार्लोट एडवर्ड्स हैं, जिन्होंंने 191 मैचों में 5 हजार 992 रन बनाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details