दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WTC Final : स्टार्क ने जीत के बाद आईपीएल पर कसा तंज, देश के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना प्राथमिकता, पैसा आता जाता रहेगा

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में हराने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) पर तंज कसा है. स्टार्क ने कहा है कि उनके लिए अपने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना प्राथमिकता है, पैसा तो आता जाता रहेगा.

mitchell starc
मिचेल स्टार्क

By

Published : Jun 12, 2023, 7:42 PM IST

लंदन : मौजूदा पीढी के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक मिचेल स्टार्क ने खुद को आईपीएल समेत फ्रेंचाइजी क्रिकेट से दूर रखा है और उनका मानना है कि वह ऑस्ट्रेलिया के लिये खेलते समय अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं. स्टार्क के लिए ऑस्ट्रेलिया की ओर से टेस्ट क्रिकेट खेलना सर्वोपरि है और उन्हें उम्मीद है कि भविष्य में युवा क्रिकेटर भी ऐसा ही सोचेंगे. स्टार्क के कई साथी खिलाड़ी आईपीएल, बिग बैश समेत दुनिया की शीर्ष टी20 लीगों में खेल रहे हैं लेकिन स्टार्क इस मोह से दूर रहे हैं.

उन्होंने 'द गार्जियन' से कहा, 'मुझे आईपीएल और यार्कशर के लिए काउंटी क्रिकेट खेलना अच्छा लगा लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलना मेरी प्राथमिकता है. मुझे इसका कोई मलाल नहीं. पैसा आता जाता रहेगा लेकिन मुझे जो मौके मिले, उसके लिये मैं कृतज्ञ हूं'. स्टार्क ने आगे कहा, 'टेस्ट क्रिकेट सौ से अधिक साल से खेला जाता रहा है और ऑस्ट्रेलिया के लिये खेलने वाले 500 से कम पुरूष खिलाड़ी है जो इसे अपने आप में खास बनाता है'. उन्होंने कहा, 'मेरे भीतर का परंपरावादी उम्मीद करता है कि आने वाले पीढी के लड़के और लड़कियां टेस्ट क्रिकेट को प्राथमिकता देंगे. फ्रेंचाइजी क्रिकेट में इतना पैसा है कि इसका ही बोलबाला दिख रहा है'.

बता दें कि स्टार्क ने 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए आईपीएल खेला था. उन्होंने कहा, 'मैं फिर आईपीएल खेलना चाहूंगा लेकिन मेरा दीर्घकालिन लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छा खेलना है, प्रारूप चाहे जो हो. ऑस्ट्रेलिया ने ओवल पर भारत को 209 रन से हराकर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप खिताब जीता.

खेल से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें :-

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details