चेन्नई : डेविड वॉर्नर की अनुपस्थिति में सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिचेल मार्श को लगता है कि डेविड वॉर्नर जल्द ही अपना स्थान टीम में एक बार फिर से हासिल कर लेंगे, क्योंकि डेविड वॉर्नर जैसे खिलाड़ी के लिए फार्म में लौटना और अपना स्थान बरकरार रखना कोई मुश्किल काम नहीं है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई एकदिवसीय मैचों की सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने वाले मिचेल मार्श ने कहा कि 2023 में जब डेविड वॉर्नर चोट के कारण उपलब्ध नहीं थे तो उनको भारत के खिलाफ वनडे में ओपनर की भूमिका में आजमाया गया था और इस दौरान उन्होंने मुंबई में 81 और विशाखापत्तनम में शानदार 66 रनों की पारी खेली, लेकिन जब वॉर्नर चेन्नई के निर्णायक मैच में लौटे तो भी टीम ने उनको ओपनिंग स्थान पर बरकरार रखा गया. इस दौरान भी मिचेल मार्श ने 47 रनों की पारी खेली और इसकी वजह से अनुभवी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करनी पड़ी.
कभी भी ओपनिंग में लौट सकते हैं वार्नर
इस सीरीज में अच्छी बल्लेबाजी करने वाले मार्च ने कहा कि डेविड वार्नर पहले दो मैचों में बाहर थे. इसलिए मुझे ओपनिंग का मौका मिला और जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया. लेकिन वार्नर ने लंबे समय तक ऑस्ट्रेलिया के लिए एक खिलाड़ी के रूप में खेल चुके हैं और वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं. उनको विश्वास है कि वह किसी भी समय ओपनिंग में से लौट आएंगे. इसलिए उनकी कोशिश है कि वह बल्लेबाजी में लचीले अंदाज से टीम में खेलते रहें. उनका लक्ष्य केवल अच्छी तरह से परफॉर्म करना होना चाहिए.
आक्रामक बल्लेबाज के रूप में फिट
मिचेल मार्श ने कहा कि वह खुद एक प्राकृतिक रूप से आक्रामक बल्लेबाज मानते हैं और इसीलिए इस सीरीज में अपने वास्तविक खेल का आनंद लिया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज में 97 रन की औसत से पूरी सीरीज में 194 रन बनाकर प्लेयर ऑफ सीरीज का खिताब जीतने वाले मिचेल मार्श ने कहा कि वह इस तरह के प्रदर्शन से काफी खुश हैं. काफी दिनों के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने के दौरान इस तरह की पारी से एक नई ऊर्जा मिली है. वह अपने फॉर्म को जारी रखने की कोशिश करेंगे. हालांकि ओपनर के रूप में वह शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं.
इसे भी देखें..Mitchell Marsh Batting : मिचेल मार्श को पसंद आती है भारतीय गेंदबाजों की पिटाई, देखिए उनके आंकड़े