दिल्ली

delhi

मिडफील्डर बिद्यानंदा ATK मोहन बगान से जुड़े, बेंगलुरु FC ने किया करार

By

Published : Jul 13, 2021, 5:04 PM IST

आईएसएल 2020-21 की फाइनलिस्ट एटीके मोहन बगान ने मिडफील्डर बिद्यानंदा सिंह के साथ एक साल का करार किया है.

Midfielder Bidyananda Singh  मिडफील्डर बिद्यानंदा सिंह  एटीके मोहन बगान  ATK Mohun Bagan  ISL  इंडियन सुपर लीग  आईएसएल 2020-21  ISL 2020-21  Indian Super League
बिद्यानंदा सिंह ATK मोहन बगान से जुड़े

कोलकाता:इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2020-21 की फाइनलिस्ट एटीके मोहन बगान ने मिडफील्डर बिद्यानंदा सिंह के साथ एक साल का करार किया है.

बिद्यानंदा पिछले सीजन में मुंबई सिटी एफसी की टीम में थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था.

यह दूसरी बार होगा, जब बिद्यानंदा कोलकाता स्थित क्लब का प्रतिनिधित्व करेंगे. वह एटीके एफसी टीम के साथ पहले रह चुके हैं, जिसने साल 2016 में खिताब जीता था.

टीम के लिए छह मैच खेलने के बाद वह साल 2017 में बेंगलुरु एफसी में गए, जहां उन्होंने बी टीम के लिए मुकाबले खेले.

यह भी पढ़ें:भारतीय क्रिकेट में यशपाल के योगदान को हमेशा याद किया जाएगा: तेंदुलकर

बिद्यानंदा ने एएफसी कप में सीनियर टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था. वह बेंगलुरु एफसी के 2018-19 सीजन में भी हिस्सा थे, लेकिन कोई मैच नहीं खेले थे.

क्लब ने ट्विटर पर घोषणा करते हुए कहा, हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि बिद्यानंदा की सिटी ऑफ जॉय में वापसी हुई है.

बेंगलुरु एफसी ने डिफेंडर सार्थक के साथ किया करार

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम बेंगलुरु एफसी ने युवा भारतीय डिफेंडर सार्थक गोलुई के साथ दो साल का करार किया है. 23 साल के डिफेंडर चौथे ऐसे खिलाड़ी हैं, जिसके साथ क्लब ने करार किया है. उनसे पहले यरोंदु मुसावप किंग, एलान कोस्टा और रोहित कुमार भी टीम से जुड़ चुके हैं.

कोलकाता में जन्में सार्थक इससे पहले एफसी पुणे सिटी, मुंबई सिटी एफसी और एससी ईस्ट बंगाल का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें:India vs England: दूसरे टी-20 में धीमी ओवर गति के लिए भारतीय टीम पर जुर्माना

सार्थक ने कहा, 'बेंगलुरु एफसी के साथ जुड़कर मैं काफी उत्साहित हूं. ऐसे क्लब के साथ जुड़ना, जिसने कई सफलताएं हासिल की हैं. मेरे लिए बड़ी जिम्मेदारी है और मुझे उम्मीद है कि मैं क्लब के उम्मीदों पर खरा उतरूंगा.

उन्होंने कहा, यह काफी चुनौतीपूर्ण है. मैनेजमेंट और कोच ने मुझ पर भरोसा जताया है और अब मुझे इस पर खरा उतरना है. इससे मुझे सुनील छेत्री और गुरप्रीत संधू जैसे अनुभवी खिलाड़ियों से सीखने का मौका मिलेगा. मैं अपने टीम के साथी खिलाड़ियों से मिलने के लिए उत्सुक हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details