हैम्पशायर: भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार से जहां विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला खेला जाना है तो वहीं इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन और एलिस्टर कूक ने कीवी टीम को खिताब जीतने का दावेदार बताया है.
इंग्लैंड के कई पूर्व क्रिकेटरों का मानना है कि न्यूजीलैंड ने हाल ही में इंग्लैंड को हराया है और भारत WTC के खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाएगा क्योंकि कीवी टीम ने पिछले साल भारत को मात दी थी.
वॉन ने कहा, "मैं न्यूजीलैंड पर दांव लगाऊंगा. मुझे पता है कि भारत के खिलाफ जाकर सोशल मीडिया पर मेरी आलोचना होगी. लेकिन जिस तरह न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में खेला है, मेरे ख्याल से वह इस मैच को निकाल लेंगे."
उन्होंने कहा, "न्यूजीलैंड की टीम हाई क्लास क्रिकेट टीम है. मुझे उनके खेल का हर पहलू पसंद है. अगर आप टेस्ट क्रिकेट का विशलेषण करें तो आमतौर पर जो टीम सभी बेस कवर करेगी वो जीतेगी और न्यूजीलैंड ऐसा कर सकती है क्योंकि उसके पास प्रतिभाशाली गेंदबाजी आक्रमण है."