दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Bracewell Replaces Jacks : चोटिल विल जैक्स की जगह आरसीबी की टीम में शामिल हुए माइकल ब्रेसवेल - royal challengers bangalore

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इंग्लैंड के चोटिल खिलाड़ी के बदलाव के रूप में न्यूजीलैंड के धाकड़ ऑलराउंडर प्लेयर माइकल ब्रेसवेल को 1 करोड़ रूपये में अपनी टीम में शामिल किया है.

Michael Bracewell
माइकल ब्रेसवेल

By

Published : Mar 18, 2023, 5:55 PM IST

नई दिल्ली : न्यूजीलैंड के धाकड़ आलराउंडर बल्लेबाज माइकल ब्रेसवेल को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र के लिये रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) टीम में शामिल किया गया है. ब्रेसवेल इंग्लैंड के चोटिल बल्लेबाज विल जैक्स की जगह लेंगे. जैक्स को पिछले साल दिसंबर में खिलाड़ियों की नीलामी में आरसीबी ने 3.2 करोड़ रूपये में खरीदा था. वह इस महीने के शुरू में मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ इंग्लैंड के दूसरे वनडे के दौरान क्षेत्ररक्षण करते हुए चोटिल हो गये थे.

आईपीएल द्वारा दिए गए एक बयान के अनुसार, 'आरसीबी ने न्यूजीलैंड के माइकल ब्रेसवेल से करार किया है जो टाटा इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में इंग्लैंड के बल्लेबाज विल जैक्स की जगह लेंगे. इसके मुताबिक, 'जैक्स चोट के कारण टूर्नामेंट में नहीं खेल पायेंगे, उन्हें फ्रेंचाइजी ने 3.2 करोड़ रूपये में खरीदा था. उनकी जगह शामिल होने वाले ब्रेसवेल ने 16 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलते हुए 113 रन बनाये हैं और 21 विकेट झटके हैं. वह आरसीबी के साथ अपने एक करोड़ रूपये के ‘बेस प्राइस’ में जुड़ेंगे'.

बता दें कि बीते दिसम्बर में हुई आईपीएल निलामी में न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल को किसी टीम ने नहीं खरीदा था. ब्रेसवेल का ‘बेस प्राइस’ एक करोड़ रूपये का था. वह अभी तक आईपीएल में नहीं खेले हैं. यह उनका पहला आईपीएल सीजन होगा. आरसीबी आगामी सत्र में अपने अभियान की शुरूआत दो अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ करेगी. वहीं ब्रेसवेल को श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला के लिये न्यूजीलैंड की सफेद गेंद की टीम से ‘रिलीज’ कर दिया गया है ताकि वह आरसीबी के तैयारी शिविर से जुड़ सकें. आलराउंडर रचिन रविंद्र टीम में उनकी जगह लेंगे. न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा कि यह ब्रेसवेल और रचिन रविंद्र दोनों के लिए अपना कौशल दिखने का मौका है.

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

ये भी पढ़ें - Virat Reveal : RCB की कप्तानी छोड़ने के दौरान पूरी तरह टूट चुका था, जज्बा खत्म हो गया था

ABOUT THE AUTHOR

...view details