दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

MI vs UPW WPL Matches : वारियर्ज को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अजेय मुंबई पर पानी होगी विजय

MI vs UPW WPL Matches : डब्ल्यूपीएल में मुंबई इंडियंस का विजयरथ अभी तक कोई नहीं रोक पाया है. हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली इंडियंस अपने पांचों मुकाबले जीतकर अंकतालिका में टॉप पर है. आज इंडियंस का मुकाबला वॉरियर्ज से 3:30 बजे होगा.

MI vs UPW Today WPL Matches
MI vs UPW

By

Published : Mar 18, 2023, 11:31 AM IST

Updated : Mar 18, 2023, 12:01 PM IST

मुंबई :विमेंस प्रीमियर लीग में जीत के साथ आगाज करने वाली यूपी वारियर्ज अपने पिछले दो मैच हार चुकी है. उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की राह मुश्किल हो गई है. यूपी को 24 मई को होने वाले एलिमिनेटर में खेलने के लिए आज के मैच सहित सहित अपने बाकि को दो मुकाबले जीतने पड़ेंगे. ये बिल्कुल भी आसान नहीं होगा. वहीं मुंबई इंडियंस प्ले ऑफ में अपना स्थान पक्का कर चुकी है. इंडियंस अंकतालिका में 10 प्वाइंट्स के साथ टॉप पर हैं. वहीं दिल्ली कैपिटल्स आठ प्वाइंट्स के साथ अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है.

ऑस्ट्रेलिया की मेग लेनिंग की अगुवाई वाली कैपिटल्स छह में से तीन में जीत दर्ज कर चुकी है. दिल्ली को दो मैचों में हार का मिली है. वारियर्ज अंकतालिका में चार प्वाइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर है. वहीं गुजरात जायंट्स ने छह मैचों में से दो में जीत दर्ज की है. जायंट्स को तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. तालिका में गुजरात चार प्वाइंट्स के साथ चौथे स्थान पर है. वहीं आरसीबी छह मैचों में से एक में जीतकर अंकतालिका में आखिरी पांचवें स्थान पर है. आरसीबी के दो प्वाइंट्स हैं.

एलिसा हीली के नेतृत्व वाली यूपी अगर आज मैच हार गई तो उसकी हार की हैट्रिक बन जाएगी. टीम में देविका वैद्य, किरण नवगिरे जैसी धाकड़ बल्लेबाज हैं जो मैच को रुख बदल सकती हैं. ऑलराउंडर ताहलिया मैकग्रा और ग्रेस हैरिस का भी स्ट्राइक रेट 150 से अधिक का है. दीप्ति शर्मा और सोफी एक्लेस्टोन ने अभी तक बेहतरीन गेंदबाजी की है. वहीं सायका इशाक ने मुंबई के लिए पांच मैचों में 5.66 की इकॉनमी से 12 विकेट चटकाए हैं. हरमनप्रीत कौर WPL में अभी तक तीन फिफ्टी लगा चुकी हैं.

मुंबई इंडियंस की संभावित टीम :
1 यास्तिका भाटिया ( विकेटकीपर बल्लेबाज ), 2 हेले मैथ्यूज, 3 नेट साइवर ब्रंट, 4 हरमनप्रीत कौर ( कप्तान ), 5 अमेलिया केर/छोले ट्राइटन, 6 इस्सी वोंग, 7 धारा गुर्जर, 8 अमनजोत कौर, 9 हमरिया काजी, 10 सायका इशाक, 11 जिंतिमनी कलिता.

यूपी वारियर्स की संभावित टीम :
1 एलिसा हीली ( कप्तान, विकेटकीपर बल्लेबाज ), 2 देविका वैद्य, 3 किरण नवगिरे, 4 ताहलिया मैकग्राथ, 5 ग्रेस हैरिस, 6 सिमरा शेख, 7 दीप्ति शर्मा, 8 श्वेता सहरावत, 9 सोफी एक्लेस्टोन, 10 अंजलि सरवानी, 11 राजेश्वरी गायकवाड़.

इसे भी पढ़ें-WPL 2023 : आरसीबी की इस धांसू ऑलराउंडर ने लिया संन्यास, इंटरनेशनल हैट्रिक और वनडे में सबसे पहले 100 विकेट लेने का है रिकॉर्ड

Last Updated : Mar 18, 2023, 12:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details