मुम्बई : डेंगू की वजह से शुभमन गिल विश्व कप की शुरुआत में नहीं खेल पाए थे और बुधवार को मुंबई में हुए सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ रिटायर हर्ट होना इसकी ही वजह थी. भारत की पारी के 23वें ओवर में गिल 79 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, जब उन्हें बाहर जाना पड़ा था. उन्होंने मैच के बाद पुष्टि की कि वह 19 नवंबर को अहमदाबाद में होने वाले फाइनल में खेलने के लिए फिट हैं.
शुभमन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'शुरुआत क्रैंप से हुई थी और इसके बाद मुझे थोड़ी हैमस्ट्रिंग भी हो गई थी. एक तो गर्मी बहुत थी और दूसरा यह डेंगू के बाद का प्रभाव भी था. पहले दो लीग मुकाबले नहीं खेलने के बाद गिल टीम में वापस लौटे थे और तब से वह आठ मैच खेल चुके हैं. जहां उन्होंने बताया कि इससे उनके गेम पर तो कोई प्रभाव नहीं पड़ा लेकिन उनका वजन जरूर थोड़ा घटा है.
उन्होंने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो मैंने अपनी बल्लेबाजी के मामले में वास्तव में कुछ भी बदलाव नहीं किया है, लेकिन क्योंकि मेरी मांसपेशियां थोड़ी कमजोर हो गई हैं, मुझे लगता है कि डेंगू से पहले मेरे पास जो रिजर्व था वह थोड़ा कम हो गया है. जब आप गर्मी में खेलते हैं तो आपको क्रैंप आते हैं लेकिन मुझे यह लंबे समय बाद हुआ है. लेकिन क्योंकि मेरी मासपेशियां थोड़ी कमजोर हुई हैं तो इससे दिक्कत हुई.'