न्यूजीलैंड की टीम साउथ अफ्रीका के मिले 358 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 35.3 ओवर में 167 रनों पर ऑलआउट हो गई. इसके साथ ही न्यूजीलैंड को साउथ अफ्रीका ने 190 रनों से हार दिया है. इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका की टीम बेहतरीन रन रेट के चलते भारत को पीछे छोड़ते हुए प्वाइंट्स टेबल में नंबर 1 पर पहुंच गई है.
इस मैच में न्यूजीलैंड का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. न्यूजीलैंज की ओर से विल यंग ने 33, डेरिल मिशेल ने 24 और ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्याद 60 रन बनाए. साउथ अफ्रीका के लिए केशव महाराज सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए तो वहीं, मार्को जानसन ने 3 विकेट अपने नाम किए.
इस मैच में साउथ अफ्रीका के लिए क्विंटन डी कॉक और रासी वान डेर डुसेन ने शानदार शतक लगाए. क्विंटन डी कॉक ने 116 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्कों के साथ 114 रनों की पारी खेली. तो वहीं रासी वान डेर डुसेन ने 118 गेंदों में 9 चौके और 5 छक्कों के साथ 133 रनों की पारी खेली. न्यूजीलैंड की ओर से इस मैच में टिम साउदी ने 2 विकेट हासिल किए हैं.