बिजनौर:'खुदी को कर बुलंद इतना कि हर तकदीर से पहले खुदा बंदे से ये पूछे बता तेरी रजा क्या है' ये लाइन बिजनौर की रहने वाली महिला खिलाड़ी मेघना सिंह पर सटीक बैठती है. कोतवाली देहात कस्बे की बेटी मेघना सिंह ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चयनित होकर पूरे विश्व में कस्बे का नाम रोशन किया है. मेघना ऑस्ट्रेलिया में खेलेगी. मेघना के भारतीय टीम में चयन होने से कस्बे में खुशी का माहौल है.
बता दें, क्रिकेटर मेघना सिंह कस्बा कोतवाली देहात के रहने वाले विजयवीर सिंह की पुत्री हैं. इनका चयन भारतीय महिला क्रिकेट टीम में हुआ है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट और सीमित ओवरों की सीरीज के लिए महिला टीम का चयन किया है, जिसमें तेज गेंदबाज मेघना सिंह को टीम में स्थान दिया गया है.
यह भी पढ़ें:हिमाचल की बेटी का टीम इंडिया में सेलेक्शन, आस्ट्रेलिया में पिता का सपना पूरा करेंगीं रेणुका
मेघना सिंह तेज गेंदबाजी के साथ-साथ अच्छी बल्लेबाजी भी करती हैं. मेघना सिंह को पहली बार भारतीय टीम में चुना गया है. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन एक दिवसीय मैच, 1 दिन-रात्रि टेस्ट और तीन टी-20 मुकाबले खेलेगी. मेघना सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के साथ 29 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी. फिलहाल, मेघना सिंह बैंगलोर में प्रैक्टिस कर रही हैं.