नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया को टी-20 विमेंस वर्ल्ड कप का विजेता बनाने वाली ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लेनिंग को महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के पहले सत्र में दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाया गया है. लेनिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में टी-20 विमेंस विश्व कप का खिताब जीता है. दिल्ली कैपिट्ल्स ने अपने ट्विटर अकाउंट से Meg-a Star केप्शन के साथ एक पोस्ट कर लेनिंग को अपनी टीम का कप्तान बनाने की घोषणा की. बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने लेनिंग को 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा था.
मेग लेनिंग का टी-20 इंटरनेशनल करियर
लेनिंग ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 132 टी-20 मैचों में खेलते हुए दो शतकों और 15 अर्धशतकों के साथ 36.61 की औसत और 116.37 के स्ट्राइक रेट से 3405 रन बनाए हैं. इन 132 मैचों में से 100 मैचों में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की है. वह ऐसा करने वाली दुनिया की एकमात्र महिला कप्तान हैं. लेनिंग किसी डब्ल्यूपीएल टीम की अगुवाई करने वाली तीसरी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं जिन्हें कप्तान बनाया गया हैं. इससे पहले बेथ मूनी को गुजरात जायंट्स और एलिसा हीली को यूपी वॉरियर्स का कप्तान बनाया गया था.
जेमिमाह रॉड्रिग्स बनीं उपकप्तान
भारत की स्टार बल्लेबाज जेमिमाह रॉड्रिग्स को दिल्ली कैपिटल्स का उपकप्तान बनाया गया है. दिल्ली ने जेमिमाह को 2.20 करोड़ रुपये में खरीदा था. आपको बता दें कि डब्ल्यूपीएल में दिल्ली का पहला मुकाबला पांच मार्च को है. अपने पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा. ये मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा.