मेलबर्न: एशेज सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 14 जनवरी को पर्थ में होना है, लेकिन सख्त क्वोरंटीन नियम और नए कोविड वेरिएंट के आ जाने से यहां मैच होने की संभावना बेहद कम हो गई है. इसे लेकर विक्टोरिया के खेल मंत्री मार्टिन पाकुला ने कहा है कि अगर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने चाहा तो मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पांचवें टेस्ट की भी मेजबानी कर सकता है.
एमसीजी 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट (तीसरा टेस्ट) की मेजबानी करेगा, लेकिन अब क्रिकेट की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता के लिए अंतिम टेस्ट की मेजबानी करने के लिए भी उत्सुक है.
सख्त कोरोना प्रोटोकॉल के कारण अंतिम एशेज टेस्ट की मेजबानी के लिए पर्थ के दरवाजे लगभग बंद कर दिए हैं, क्योंकि पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के प्रीमियर मार्क मैकगोवन ने कहा है कि नए कोविड-19 वेरिएंट आने के कारण सख्त सीमा प्रतिबंध लागू रहेंगे और खिलाड़ियों को मैच खेलने के लिए 14 दिनों तक क्वारंटीन में रहना होगा.