दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोरोना के कारण मुंबई टी-20 लीग स्थगित - COVID in mumbai

टी20 मुंबई लीग संचालन परिषद के चेयरमैन मिलिंद नारवेकर ने कहा कि सरकारी तंत्र का कार्यभार कम करने के लिए यह फैसला किया गया है.

MCA postpones Mumbai T20 League over Covid-19 pandemic
MCA postpones Mumbai T20 League over Covid-19 pandemic

By

Published : Apr 29, 2021, 3:35 PM IST

मुंबई: मुंबई क्रिकेट संघ (MCA) ने देश में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए आगामी टी20 लीग को स्थगित करने का फैसला किया है.

टी20 मुंबई लीग संचालन परिषद के चेयरमैन मिलिंद नारवेकर ने कहा कि सरकारी तंत्र का कार्यभार कम करने के लिए यह फैसला किया गया है.

एमसीए ने एक बयान में कहा, "मौजूदा स्थिति को देखते हुए (MCA) अध्यक्ष विजय पाटिल और चेयरमैन होने के नाते मैंने अगले नोटिस तक टी20 मुंबई लीग का आयोजन नहीं करने का फैसला किया. सरकारी मशीनरी पर भार कम करने का यह हमारा तरीका है और हम यह सुनिश्चित भी करना चाहते हैं हर कोई सुरक्षित रहे."

मुंबई टी20 लीग का यह तीसरा संस्करण था. इससे पहले 2018 और 2019 में इस लीग का आयोजन हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details