दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रोहित के कवर के तौर पर इंग्लैंड में भारतीय टेस्ट टीम से जुड़ेंगे मयंक, बीसीसीआई ने की पुष्टि - भारतीय टेस्ट टीम

लीसेस्टरशर के खिलाफ ड्रॉ रहे अभ्यास मैच में रोहित पहले दिन खेले थे लेकिन उसके बाद से पृथकवास पर है. रैपिड एंटीजेन टेस्ट में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. मयंक को एक जुलाई से शुरू हो रहे टेस्ट में 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली थी.

cricket  India vs England  Test Match  Mayank to join Indian Test team in England  as cover for Rohit Sharma  रोहित शर्मा  भारतीय टेस्ट टीम  इंग्लैंड
Mayank

By

Published : Jun 27, 2022, 3:04 PM IST

Updated : Jun 27, 2022, 6:31 PM IST

नई दिल्ली: सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को कप्तान रोहित शर्मा के कवर के तौर पर इंग्लैंड के खिलाफ एडबस्टन टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कारण रोहित का इस टेस्ट में खेलना संदिग्ध है.

लीसेस्टरशर के खिलाफ ड्रॉ रहे अभ्यास मैच में रोहित पहले दिन खेले थे लेकिन उसके बाद से पृथकवास पर है. रैपिड एंटीजेन टेस्ट में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. मयंक को एक जुलाई से शुरू हो रहे टेस्ट में 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली थी. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले केएल राहुल के चोटिल होने और अब रोहित के कोरोना संक्रमित होने के कारण उन्हें मौका मिला है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को पुष्टि की है कि सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को कप्तान रोहित शर्मा के कवर के रूप में इंग्लैंड के खिलाफ पुनर्निर्धारित एजबेस्टन टेस्ट से पहले टीम में शामिल किया गया है, जो कोरोना संक्रमित हो गए थे. बीसीसीआई ने एक आधिकारिक बयान में कहा, अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने कप्तान रोहित शर्मा के कवर के रूप में पुनर्निर्धारित पांचवें टेस्ट के लिए मयंक अग्रवाल को भारत के टेस्ट टीम में शामिल किया है, जो कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। मयंक यूके के लिए रवाना हो गए हैं और वह बर्मिघम में टीम के साथ जुड़ेंगे.

यह भी पढ़ें:पहले टी-20 मैच में भारत ने आयरलैंड को 7 विकेट से हराया

पांचवां टेस्ट पिछले साल अधूरी रह गई सीरीज का निर्णायक टेस्ट भी है. भारतीय खेमे में कोरोना संक्रमण के मामले आने के कारण पांचवां टेस्ट स्थगित कर दिया गया था. भारत सीरीज में 2-1 से आगे है.

मयंक ने अभी तक 21 टेस्ट में 41.33 की औसत से 1488 रन बनाये हैं. उन्होंने आखिरी बार मार्च में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट खेला था.

Last Updated : Jun 27, 2022, 6:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details