मेलबर्न:विकेट कीपर मैथ्यू वेड बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में मंगलवार से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सीरीज में आस्ट्रेलियाई टीम की अगुवाई करेंगे.
नियमित कप्तान आरोन फिंच अपने दाएं घुटने की चोट के कारण वेस्टइंडीज के दौरे से ही स्वदेश लौट आए थे. क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने सोमवार को उम्मीद जताई कि फिंच 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच यूएई में होने वाले टी-20 विश्व कप तक फिट हो जाएंगे.