दुबई: न्यूजीलैंड के अनुभवी सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने पिछले महीने अपनी टीम के पाकिस्तान दौरे से अचानक हटने के लिये अपनी निराशा व्यक्त की.
न्यूजीलैंड के खिलाड़ी चाहते थे कि टी20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान के खिलाफ दौरे से उन्हें तैयारी में मदद मिलेगी. लेकिन रावलपिंडी में पहला वनडे शुरू होने से तुरंत पहले ही न्यूजीलैंड ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए दौरा रद्द कर दिया.
इस दौरे के रद्द होने के तुरंत बाद पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि गुप्टिल के बारे में एक धमकी भरा मेल दौरा शुरू होने से पहले उनकी पत्नी लौरा मैकगोल्ड्रिक को भेजा गया था. लेकिन गुप्टिल ने कहा कि इस दौरे से पूर्व जान से मारने की धमकी से वह चिंतित नहीं थे.
ये भी पढ़ें- IPL 2021 से बाहर होना हमारे लिए काफी निराशाजनक: क्रिस जॉर्डन