दुबई : वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज मार्लोन सैमुअल्स को एक स्वतंत्र भ्रष्टाचार निरोधक न्यायाधिकरण की सुनवाई के बाद अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के तहत चार अपराधों का दोषी पाया गया है. सैमुअल्स पर सितंबर 2021 में आईसीसी (ईसीबी कोड के तहत नामित भ्रष्टाचार विरोधी अधिकारी के रूप में) द्वारा आरोप लगाया गया था, उन्हें ट्रिब्यूनल के समक्ष सुनवाई के अपने अधिकार का प्रयोग करने के बाद दोषी पाया गया है.
ट्रिब्यूनल अब लगाए जाने वाले उचित दंड पर निर्णय लेने से पहले प्रत्येक पक्ष की दलीलों पर विचार करेगा. आईसीसी ने बुधवार को कहा कि मामले में निर्णय उचित समय पर लिया जाएगा. आरोप ईसीबी के तत्वावधान में आयोजित टूर्नामेंट अबू धाबी टी10 के 2019 संस्करण से संबंधित हैं. उस समय सैमुअल्स को कर्नाटक टस्कर्स टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्होंने टूर्नामेंट नहीं खेला था.