दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Mark Sinclair Chapman : हांगकांग के मार्क चैपमैन ने न्यूजीलैंड के लिए खेली मैच जिताने वाली पारी, ऐसा है उनका करियर - हांगकांग में जन्मे

विस्फोटक बल्लेबाज मार्क चैपमैन की शानदार शतकीय पारी न्यूजीलैंड ने न सिर्फ सीरीज बराबर की बल्कि न्यूजीलैंड ने T20 क्रिकेट में अपनी 100वीं जीत हासिल की है.

Mark Sinclair Chapman left hand all rounder for New Zealand
मार्क चैपमैन

By

Published : Apr 25, 2023, 11:15 AM IST

नई दिल्ली : न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज मार्क चैपमैन की शानदार शतकीय पारी की बदौलत न्यूजीलैंड पाकिस्तान को हराकर पांच मैचों की श्रृंखला 2-2 से बराबर कर ली. एक मैच बारिश के कारण रद्द होने के कारण यह सीरीज 2-2 से बराबर हो गई.

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड T20 क्रिकेट में अपनी 100वीं जीत हासिल करते हुए पाकिस्तान की धरती पर यह दूसरा सबसे बड़ा रन चेज किया है. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 193 रन का भारी-भरकम स्कोर खड़ा किया था, लेकिन मार्क चेयरमैन की शानदार पारी के चलते न्यूजीलैंड की टीम ने इस लक्ष्य को 4 गेंद पहले ही हासिल कर लिया.

पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए इस आखिरी टी20 मैच में मार्क चैपमैन ने पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार सैकड़ा जड़ा. उन्होंने कुल 57 गेंदों का सामना किया और 11 चौके तथा 4 शानदार छक्के की मदद से यह शतक पूरा किया. इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करने के साथ साथ पूरी सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने वाले मार्क चैपमैन को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया.

आपको बता देंगे मार्क चैपमैन में हांगकांग में जन्मे एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं. बाद में यह न्यूजीलैंड की टीम में शामिल हो गए और अब न्यूजीलैंड के लिए खेलते हैं.

आपको बता दें कि मार्क चैपमैन ने कुल 52 टी20 मैच खेले हैं और इनकी अब तक खेली गयी 46 पारियों में यह इनका पहला शतक है. अब तक वह 1126 रन बना चुके हैं. मार्क चैपमैन बाएं हाथ के बल्लेबाज के साथ-साथ बाएं हाथ के स्लो ऑर्थोडॉक्स स्पिनर हैं और एक ऑलराउंडर की तरह न्यूजीलैंड की टीम में खेलते हैं.

इसे भी पढ़ें...शारजाह स्टेडियम का स्टैंड सचिन तेंदुलकर को समर्पित, खेली थी बड़ी यादगार पारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details