नई दिल्ली : न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज मार्क चैपमैन की शानदार शतकीय पारी की बदौलत न्यूजीलैंड पाकिस्तान को हराकर पांच मैचों की श्रृंखला 2-2 से बराबर कर ली. एक मैच बारिश के कारण रद्द होने के कारण यह सीरीज 2-2 से बराबर हो गई.
आपको बता दें कि न्यूजीलैंड T20 क्रिकेट में अपनी 100वीं जीत हासिल करते हुए पाकिस्तान की धरती पर यह दूसरा सबसे बड़ा रन चेज किया है. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 193 रन का भारी-भरकम स्कोर खड़ा किया था, लेकिन मार्क चेयरमैन की शानदार पारी के चलते न्यूजीलैंड की टीम ने इस लक्ष्य को 4 गेंद पहले ही हासिल कर लिया.
पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए इस आखिरी टी20 मैच में मार्क चैपमैन ने पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार सैकड़ा जड़ा. उन्होंने कुल 57 गेंदों का सामना किया और 11 चौके तथा 4 शानदार छक्के की मदद से यह शतक पूरा किया. इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करने के साथ साथ पूरी सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने वाले मार्क चैपमैन को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया.