नई दिल्ली :एक के बाद एक कई खिलाड़ियों की चोट के कारण श्रीलंका का गेंदबाजी आक्रमण कमजोर दिखने लगा है. कई खिलाड़ियों के बाद अब दिलशान मदुशंका भी अब एशिया कप से बाहर हो गए हैं. इसके अलावा लाहिरू कुमारा के भी अनुपलब्ध रहेंगे. इससे पहले दुष्मंथा चमीरा को भी टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया था. जबकि लेगस्पिनर वानिंदु हसरंगा भी जांघ में ग्रेड दो के खिंचाव से उबरने में सफल नहीं हो पाए हैं. ऐसी स्थिति में ये 4 प्रमुख खिलाड़ी श्रीलंका की टीम में नहीं दिखेंगे.
एसएलसी की चिकित्सा समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर अर्जुन डी सिल्वा ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को अभ्यास के दौरान मदुशंका की तिरछी मांसपेशी फट गई थी और वह अक्टूबर में विश्व कप से पहले फिटनेस हासिल करने की कोशिश करेंगे. वह एशिया कप में नहीं खेल पाएंगे. इसी तरह, चमीरा को भी पेक्टोरल चोट है, जिससे उनका विश्व कप में भी खेलने में संदेह है.
इस बीच लाहिरू कुमारा को साइड स्ट्रेन का सामना करना पड़ा है. वह इसी कारण एशिया कप 2023 से पूरी तरह बाहर किए जा चुके हैं. कुमारा, चमीरा और मदुशंका श्रीलंका के सबसे तेज गेंदबाजों में से हैं और उनकी अनुपस्थिति श्रीलंका के तेज आक्रमण पर काफी असर पड़ेगा. इन्हीं के दम पर जून और जुलाई में विश्व कप क्वालीफायर तक पहुंच कर श्रीलंकाई टीम विश्वकप खेलने की पात्रता पाने में सफल रही थी. इन तेज गेंदबाजों की अनुपस्थिति में, श्रीलंका को कसुन राजिथा, प्रमोद मदुशन और मथीशा पथिराना जैसे खिलाड़ियों पर निर्भर रहना होगा. ये खिलाड़ी थोड़े कम अनुभवी हैं.