मुंबईःवुमेंस प्रीमियर लीग 2023 का ऑक्शन लगभग खत्म हो चुका है. भारतीय खिलाड़ी स्मृति मंधाना पर सबसे बड़ी बोली लगी. रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु ने 3 करोड़ 40 लाख रुपए के साथ मंधाना को साइन किया. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एश्ले गारडनर, मंधाना के बाद दूसरी सबसे महंगी खिलाड़ी रहीं. गुजरात टाइंटस ने गारडनर को 3 करोड़ 20 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया. वहीं, भारत की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को यूपी वॉरियर्स ने 2.60 करोड़ रुपए में खरीदा. इसके अलावा भारतीय बल्लेबाज जेमिमा रॉड्रिग्स को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 2.20 करोड़ रुपए में साइन किया. लेकिन इस बीच कई बड़े खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिनपर किसी भी फ्रेंचाइजी ने कोई बोली नहीं लगाई.
ये खिलाड़ी रहीं अनसोल्ड
श्रीलंका की कप्तान चमारी अट्टापट्टू अनसोल्ड रहीं. उन पर किसी भी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई. चमारी अट्टापट्टू का अनसोल्ड रहना सबसे हैरान करनी बात रही. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाज अलाना किंग पर किसी टीम ने बोली नहीं लगाई. इसके अलावा न्यूजीलैंड की बल्लेबाज सूजी बेट्स, साउथ अफ्रीका की बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ड्ट, इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट, इंग्लैंड की ही हीदर नाइट, दक्षिण अफ्रीका की सुने लुस, ऑस्ट्रेलिया की मेगन शुट्ट, बांग्लादेश की जहांआरा आलम और न्यूजीलैंड की ली ताहुहू को किसी ने साइन नहीं किया.
आखिरी राउंड में इन प्लेयर्स की चमकी किस्मत
वहीं, कई खिलाड़ी ऐसी भी रहीं जिन्हें एक्सलरेट राउंड के अंतिम चरण में टीमें मिलीं. वेस्टइंडीज की कप्तान हेले मैथ्यूज को मुंबई इंडियंस ने 40 लाख रुपये में खरीदा, जबकि टीम ने दक्षिण अफ्रीका की ऑलराउंडर क्लो ट्रायोन से 30 लाख रुपये में सौदा किया. इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट को आरसीबी ने 40 लाख रुपये में अनुबंधित किया, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका की हरफनमौला डेन वैन नीकेर्क को 30 लाख रुपये में और स्पिनर प्रीति बोस को भी इतनी ही राशि में खरीदा है. वहीं, भारत की विकेटकीपर-बल्लेबाज तानिया भाटिया को दिल्ली कैपिटल्स ने 30 लाख रुपये में खरीदा, जबकि उनकी साथी कीपर और सुषमा वर्मा को गुजरात जाइंट्स ने 60 लाख रुपये में अपने नाम किया.
दिल्ली को भारत की लेग स्पिनर पूनम यादव को 30 लाख रुपये, बल्लेबाज स्नेहा दीप्ति और तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर अरुंधति रेड्डी को इतने ही रुपये में लेने में सफलता मिली. दिल्ली को 10 लाख रुपये में अनकैप्ड विकेटकीपर-बल्लेबाज अपर्णा मंडल और 50 लाख रुपये में ऑस्ट्रेलिया की बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर जेस जोनासेन भी मिलीं. यूपी वॉरियर्ज ने सिमरन शेख को 10 लाख रुपये में खरीदा, जबकि ऑलराउंडर अश्विनी कुमारी को गुजरात ने 35 लाख रुपये में अपने नाम किया. मुंबई ने ऑलराउंडर हुमायरा काजी को 10 लाख रुपये में खरीदा, जबकि आरसीबी ने इतनी ही राशि में ऑलराउंडर पूनम खेमनार और तेज गेंदबाज कोमल जंजाद के साथ 25 लाख रुपये में करार किया. गुजरात ने स्पिनर परुनिका सिसोदिया को 10 लाख, मुंबई ने प्रियंका बाला को 20 लाख, जिंतिमनी कलिता और नीलम बिष्ट को भी 10-10 लाख रुपये में टीम में जोड़ा. आरसीबी ने इतनी ही राशि में सहाना पवार को खरीदकर नीलामी को समाप्त किया.